सीतामढ़ी: जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान भी अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के अथरी गांव का है. यहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी.
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र के अंथरी गांव निवासी शिवचंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह अपने दरवाजे पर ही बैठे थे. तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों की तरफ से 8 राउंड फायरिंग की गई. इसमें से दो गोली युवक को लगी. वहीं, मौके का फायदा उठाकर अपराधी भागने लगे. हालांकि भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया.
अपराधियों के पास से हथियार बरामद
इब्राहिमपुर गांव के पास बागमती तटबंध पर इन बदमाशों को पकड़ा गया. इनके पास से एक देसी कट्टा व गोली बरामद की गई. गिरफ्तार बदमाश भी अथरी गांव का ही रहने वाला है. उसकी पहचान प्रेमशंकर झा के पुत्र रितेश झा के रूप में की गई है. उधर, गोलीबारी में जख्मी शख्स को इलाज के लिए सीतामढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. जख्मी का इलाज कर रहे चिकित्सक वरुण कुमार ने कहा कि उसकी कमर के उपर पेट में एक गोली जाकर फंस गई है. हालत काफी नाजुक है. फिलहाल, पुलिस इस गोली कांड की वजह को खंगालने में जुटी है.