ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में अपराधियों का तांडव, घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या

बताया जाता है कि अपराधी पूर्व मुखिया के बेटे गौतम को मारने आए थे. लेकिन, वे बाल-बाल बच गया. वहीं, उसकी जगह राजेश गोली का शिकार हो गया. इस घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

author img

By

Published : Jun 7, 2019, 12:08 PM IST

मृतक राजेश

सीतामढ़ी: जिले में अपराधियों के तांडव से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बीती रात दो बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

पूरी घटना
दरअसल, बेलसंड प्रखंड के रूपौली गांव में गुरुवार की रात दो बाइक सवार अपराधियों ने राजेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि राजेश अपने दरवाजे पर खड़े होकर अपने भाईयों से बातचीत कर रहा था. तभी अचानक कुछ अपराधियों ने उसे गोलियों से भून डाला. इस दौरान मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हालांकि, उसके भाई वहां से भागने में कामयाब रहे.

सीतामढ़ी में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

गांव में पसरा सन्नाटा
सूत्रों के मुताबिक अपराधी पूर्व मुखिया के बेटे गौतम को मारने आए थे. लेकिन, वे बाल-बाल बच गया. वहीं, उसकी जगह राजेश गोली का शिकार हो गया. इस घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना मिलते ही शिवहर जिला के एसडीपीओ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के भाई के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया. एसडीपीओ ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों की धर-पकड़ की जाएगी.

सीतामढ़ी: जिले में अपराधियों के तांडव से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बीती रात दो बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

पूरी घटना
दरअसल, बेलसंड प्रखंड के रूपौली गांव में गुरुवार की रात दो बाइक सवार अपराधियों ने राजेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि राजेश अपने दरवाजे पर खड़े होकर अपने भाईयों से बातचीत कर रहा था. तभी अचानक कुछ अपराधियों ने उसे गोलियों से भून डाला. इस दौरान मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हालांकि, उसके भाई वहां से भागने में कामयाब रहे.

सीतामढ़ी में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

गांव में पसरा सन्नाटा
सूत्रों के मुताबिक अपराधी पूर्व मुखिया के बेटे गौतम को मारने आए थे. लेकिन, वे बाल-बाल बच गया. वहीं, उसकी जगह राजेश गोली का शिकार हो गया. इस घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना मिलते ही शिवहर जिला के एसडीपीओ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के भाई के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया. एसडीपीओ ने परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों की धर-पकड़ की जाएगी.

Intro:तरियानी छपरा थाना क्षेत्र के रूपौली गांव में बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोलीघटनास्थल पर मौत। गांव में तनाव व्याप्त।


Body:सीतामढ़ी जिला के बेलसंड प्रखंड के रूपौली गांव में बीती रात दो बाइक सवार हथियारबंद चार अपराधियों ने युवक राजेश कुमार की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। हालाकी ग्रामीणों का बताना है कि बेखौफ अपराधी गांव के पूर्व मुखिया हरिशंकर प्रसाद के पुत्र गणेश गौतम उर्फ मधु की हत्या करने आए थे। लेकिन इस गोलीबारी में मधु और मृतक राजेश का दो भाई बाल-बाल बच गया। और अपराधियों को गोली का शिकार राजेश हो गए। राजेश की मौत के बाद गांव में काफी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही शिवहर जिला के एसडीपीओ तरियानी थाना छपरा के पुलिस पदाधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए तैयारी की जा रही है। वहीं इस घटना को लेकर मृतक के भाई उमेश राय के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतक राजेश के दरवाजे पर दिया गया घटना को अंजाम। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का बताना है कि गणेश गौतम उर्फ मधु खाना खाने के बाद मृतक राजेश के दरवाजे पर आकर बैठे थे। राजेश अपने तीन भाइयों के साथ गणेश गौतम से बातचीत कर रहा था। उसी दौरान नकाबपोश हथियारबंद अपराधी पैदल ही उनके दरवाजे पर पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे। इस घटना में मृतक राजेश के दो भाई और मधु भागकर जान बचाई। लेकिन अपराधियों के गोली का शिकार राजेश हो गया। अपराधी द्वारा चलाए गए गोली राजेश के सर में लगी। इसलिए राजेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूत्रों का बताना है कि पुरानी किसी रंजिश के कारण गणेश गौतम उर्फ मधु अपराधियों के रडार पर चल रहा है। हालांकि अपराधी की मंशा मधु की हत्या करना था। लेकिन राजेश उसके शिकार हो गए। इस घटना को लेकर परिवार और गांव में बेहद आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण पुलिस के प्रति गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। क्योंकि दियारा क्षेत्र होने के कारण पुलिस इस क्षेत्र में गश्त नहीं करती। पैदल आया अपराधी और बाइक से भागने में हुआ कामयाब। प्रत्यक्षदर्शियों का बताना है कि जिस समयअपराधी घटना को अंजाम देने राजेश के दरवाजे पर पहुंचे थे। उस समय पैदल आए थे। लेकिन भागने के क्रम में दो बाइक बिना नंबर की कहीं दूर खड़ा कर रखा था। और उस वाहन का प्रयोग कर भागने में कामयाब रहा। हालांकि कुछ ग्रामीणों का बताना है कि मृतक राजेश का पुत्र एक अपराधी की बाइक को घेरने का प्रयास किया। लेकिन अपराधी राजेश के पुत्र को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। बाइट-1. मृतक का भाई उमेश राय, तरियानी छपरा थाना के दारोगा, और p2c राहुल देव सोलंकी। विजुअल-----1.2


Conclusion:p2c राहुल देव सोलंकी। सीतामढ़ी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.