सीतामढ़ीः जिले में बुधवार की रात बाइक सवार तीन अपराधियों ने दो व्यवसायी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना सुरसंड थाना क्षेत्र कुम्मा मोड़ के पास की है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोग घायलों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया.
अपराधियों ने लूटे 50 हजार
घायल मनोज कुमार कुम्मा गांव और बैजू साह परिहार थाना क्षेत्र के सौतिनिया गांव का रहने वाला है. परिजनों ने बताया कि हर रोज की तरह दोनों एक साथ दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच कुम्मा मोड़ के पास अपराधियों ने दोनों पर हमला कर दिया और पैसे लेकर फरार हो गए. उनका कहना है कि लूट की रकम करीब 50 हजार है.
छानबीन में जुटी पुलिस
घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. वरुण कुमार ने बताया कि काफी गंभीर हालत में मनोज और बैजू को अस्पताल लाया गया था. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के बाद मनोज खतरे से बाहर है. जबकि बैजू की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, घटना के बाद पुलिस अपराधियों की धर पकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.