सीतामढ़ी: लॉकडाउन के दौरान भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, पुलिस इन क्रिमिनल्स पर नकेल कसने में नाकामयाब साबित हो रही है. ऐसी ही एक घटना तब सामने आई जब शनिवार को होम डिलीवरी कर एजेंसी लौट रहे गैस एजेंसी के मुंशी से अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल के बल पर तकरीबन 45 हजार रुपये लूट लिए.
बंदूक की नोंक पर लूट
रीगा इमली बाजार स्थित किशन इंडेन गैस एजेंसी के मुंशी शत्रुघ्न सिंह और पिकअप चालक राकेश कुमार प्रत्येक दिन की तरह होम डिलीवरी कर एजेंसी लौट रहे थे. शनिवार की सुबह 70 पीस सिलेंडर की टंकी लेकर मोहनी मंडल होम डिलीवरी करने गए थे. डिलीवरी कर मोहनी मंडल से लौटने के क्रम में रीगा बभनगामा पथ में अज्ञात अपराधियों ने पिकअप को ओवरटेक कर रोक दिया और बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिकअप चालक और मुंशी को पिस्टल का भय दिखाकर थैले में रखे 45 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
मुंशी शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि तीनों अपराधी बाइक पर सवार थे. दो अपराधी के हाथ में पिस्टल था और मुंह गमछे से ढका हुआ था. सभी की उम्र 25 से 30 वर्ष थी. इधर, घटना को लेकर पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अपराधियों के भागे हुए दिशा में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
पहले भी हो चुकी है लूट
वहीं, घटना को लेकर मुंशी के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ रीगा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बताते चलें कि इससे पूर्व भी किशन इंडेन गैस एजेंसी के मुंशी और गैस वितरक एजेंसी से अपराधी लूटपाट कर चुके हैं.