ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर कैंटीन संचालक की हत्या कर अपराधी हुए फरार - सीतामढ़ी अपराध समाचार

सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के कैंटीन संचालक को मंगलवार की रात कैंटीन में ही अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. स्टेशन परिसर में घटना की जानकारी मिलते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया. हत्यारों की संख्या दो बताई जा रही हैय

सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर हत्या
सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर हत्या
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 12:41 PM IST

सीतामढ़ी: सीतामढ़ी में अपराधियों का कहर बढ़ता ही जा रहा है. महागठबंधन की सरकार बनते ही अपराधी जिले में बेलगाम हो गए हैं. मंगलवार की रात दो अपराधियों ने सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन (Sitamarhi Railway Station) के कैंटीन संचालक अरुण कुमार सिंह की बेरहमी से हत्या (canteen operator murdered) कर दी.

स्टेशन की कैंटीन में ही की हत्या: बीती रात सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के रेलवे कैंटीन में अपराधियों ने कैंटीन के संचालक अरुण कुमार सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए. रेलवे स्टेशन के कर्मियों को जब इसकी सूचना मिली तो रेलवे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. रेलवे स्टेशन कर्मियों ने इसकी सूचना कैंटीन संचालक के परिजनों को और पुलिस को दी. जीआरपी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें :- सीतामढ़ी:हत्या के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, शव के साथ 3 दिनों से कर रहे प्रदर्शन

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस : घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है और स्टेशन पर मौजूद कर्मियों के अनुसार दो अपराधियों ने रेलवे कैंटीन के अंदर घुसकर कैंटीन संचालक की हत्या कर दी और फरार हो गए. जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि एक व्यक्ति मास्क लगाए हुआ था और दूसरा बगैर मास्क के था. जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि हत्या के कारणों की अभी जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें :- सीतामढ़ी में सड़क किनारे शव मिलने के मामले में JDU जिला अध्यक्ष समेत एक अन्य पर FIR

सीतामढ़ी: सीतामढ़ी में अपराधियों का कहर बढ़ता ही जा रहा है. महागठबंधन की सरकार बनते ही अपराधी जिले में बेलगाम हो गए हैं. मंगलवार की रात दो अपराधियों ने सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन (Sitamarhi Railway Station) के कैंटीन संचालक अरुण कुमार सिंह की बेरहमी से हत्या (canteen operator murdered) कर दी.

स्टेशन की कैंटीन में ही की हत्या: बीती रात सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के रेलवे कैंटीन में अपराधियों ने कैंटीन के संचालक अरुण कुमार सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए. रेलवे स्टेशन के कर्मियों को जब इसकी सूचना मिली तो रेलवे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. रेलवे स्टेशन कर्मियों ने इसकी सूचना कैंटीन संचालक के परिजनों को और पुलिस को दी. जीआरपी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ें :- सीतामढ़ी:हत्या के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, शव के साथ 3 दिनों से कर रहे प्रदर्शन

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस : घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है और स्टेशन पर मौजूद कर्मियों के अनुसार दो अपराधियों ने रेलवे कैंटीन के अंदर घुसकर कैंटीन संचालक की हत्या कर दी और फरार हो गए. जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि एक व्यक्ति मास्क लगाए हुआ था और दूसरा बगैर मास्क के था. जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि हत्या के कारणों की अभी जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें :- सीतामढ़ी में सड़क किनारे शव मिलने के मामले में JDU जिला अध्यक्ष समेत एक अन्य पर FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.