ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, महंथ से मांगे थे 10 लाख रुपये - बिहार में रंगदारी

Criminals Arrested In Sitamarhi: सीतामढ़ी में महंथ से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी मनोज कुमार तिवारी द्वारा गठित स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है. वहीं, पूछताछ में अपराधियों ने अपनी संलिप्त को स्वीकार किया है.

Extortion Criminals Arrested In Sitamarhi
सीतामढ़ी में रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 2:16 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार में रंगदारी मांगने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले से सामने आ रहा है. जहां जिले के एक महंथ से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर एसपी मनोज कुमार तिवारी द्वारा आवेदन मिलते ही एक स्पेशल टीम गठित की गई थी. वहीं, इस पूरे मामले की पुष्टि एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने की है.

महंथ ने थाने में की थी शिकायत: बीते 25 नवंबर को शहर के वार्ड नंबर 15 निवासी महंथ दिलीप दास उर्फ देव नंदन दास ने थाने में एक आवेदन दिया था. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई थी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. वहीं व्हाट्सएप मैसेज में एसपी और सदर एसडीपीओ को भी चुनौती दी गई थी. एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद टेक्निकल सर्विलांस की मदद के जरिए घटना में शामिल दो अपराधियों को टीम ने गिरफ्तार किया.

पुलिसिया पूछताछ में संलिप्त स्वीकारी: मामले को लेकर एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के हिलोरवा गांव निवासी सीताराम पासवान के पुत्र रोशन कुमार और कन्हौली थाना क्षेत्र के कन्हौली निवासी देवनारायण भंडारी के पुत्र संजय कुमार श्रीवास्तव के रूप में की गई है.

"गिरफ्तार अपराधियों के पास से जिस मोबाइल के जरिए रंगदारी की मांग की गई थी. वह मोबाइल भी जप्त किया गया है. वहीं, अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्त भी स्वीकारी है. सीतामढ़ी पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने में जुटी है." रामकृष्ण, एसडीपीओ सदर, सीतामढ़ी.

इसे भी पढ़े- सिवान में व्यवसायी से 25 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

सीतामढ़ी: बिहार में रंगदारी मांगने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी जिले से सामने आ रहा है. जहां जिले के एक महंथ से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर एसपी मनोज कुमार तिवारी द्वारा आवेदन मिलते ही एक स्पेशल टीम गठित की गई थी. वहीं, इस पूरे मामले की पुष्टि एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने की है.

महंथ ने थाने में की थी शिकायत: बीते 25 नवंबर को शहर के वार्ड नंबर 15 निवासी महंथ दिलीप दास उर्फ देव नंदन दास ने थाने में एक आवेदन दिया था. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई थी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. वहीं व्हाट्सएप मैसेज में एसपी और सदर एसडीपीओ को भी चुनौती दी गई थी. एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद टेक्निकल सर्विलांस की मदद के जरिए घटना में शामिल दो अपराधियों को टीम ने गिरफ्तार किया.

पुलिसिया पूछताछ में संलिप्त स्वीकारी: मामले को लेकर एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के हिलोरवा गांव निवासी सीताराम पासवान के पुत्र रोशन कुमार और कन्हौली थाना क्षेत्र के कन्हौली निवासी देवनारायण भंडारी के पुत्र संजय कुमार श्रीवास्तव के रूप में की गई है.

"गिरफ्तार अपराधियों के पास से जिस मोबाइल के जरिए रंगदारी की मांग की गई थी. वह मोबाइल भी जप्त किया गया है. वहीं, अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्त भी स्वीकारी है. सीतामढ़ी पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने में जुटी है." रामकृष्ण, एसडीपीओ सदर, सीतामढ़ी.

इसे भी पढ़े- सिवान में व्यवसायी से 25 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.