सीतामढ़ी: सीतामढ़ी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सरिगा थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर उच्च विद्यालय के पास अपराध की योजना बना रहे 3 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से को हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इन अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
सीतामढ़ी में अपराध की योजना बनाते तीन गिरफ्तार: गिरफ्तार अपराधयों की जानकारी देते हुए एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने बताया कि तीनों अपराधी इकट्ठा होकर किसी बड़ी वारदात की घटना को अंजाम देने को लेकर योजना बना रहे थे. एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश के बाद रिगा थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधियों को घेर कर दबोच लिया और गिरफ्तार कर उसे थाने ले आई. पुलिस मोटरसाइकिल जब्त किया है. वह पूर्व में लूटा गया था. वहीं अपराधियों के पास से लूट के चार हजार रुपए भी बरामद किए गए.
"विद्यालय के पास इकट्ठा होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे. जिसकी जानकारी सीतामढ़ी एसपी को लगी. एसपी के निर्देश के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हथियार जिंदा कारतूस और लूट की गई मोटरसाइकिल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में अपराधियों ने पूर्व में की गई लूट की घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार किया है."-रामकृष्ण, सदर एसडीपीओ
सभी अपराधियों को भेजा जा रहा है जेल: मामले को लेकर सदर एसडीपीओ रामकृष्ण ने बताया कि पूछताछ के बाद सभी अपराधियों पर मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के सुदन कुमार राहुल कुमार और कन्हैया कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें
अपराध की योजना बना रहे 7 अपराधी गिरफ्तार, सीतामढ़ी पुलिस ने लोडेड हथियार के साथ दबोचा
सीतामढ़ी में पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार