ETV Bharat / state

Sitamarhi News: भारत-नेपाल सीमा पर सूडानी नागरिक गिरफ्तार, SSB जवानों ने संदेह के आधार पर किया गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

सीतामढ़ी में विदेशी नागरिक गिरफ्तार हुआ है. इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने संदेह के आधार पर उसे गिरफ्तार किया है. वह नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था. उसके पास से विदेशी पासपोर्ट, मोबाइल सहित अन्य कागजात बरामद किए गए. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में विदेशी नागरिक गिरफ्तार
सीतामढ़ी में विदेशी नागरिक गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2023, 4:52 PM IST

सीतामढ़ी में विदेशी नागरिक गिरफ्तार

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में इंडो-नेपाल की सीमा पर लगातार विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हो रही है. ताजा मामला भारत नेपाल सीमा का है. जहां पर तैनात एसएसबी के जवानों ने चेक पोस्ट पर संदेह के आधार पर एक सूडानी नागरिक को गिरफ्तार किया. वह गुरुवार की देर शाम नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. तभी एसएसबी के जवानों ने उसे दबोच लिया.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: नेपाल के रास्ते बिना वीजा भारत में प्रवेश करने पर विदेशी नागरिक गिरफ्तार

"नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे सूडानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास पासपोर्ट तो था, लेकिन भारतीय सीमा में घुसने का वीजा नहीं था. जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. खुला बॉर्डर होने के कारण चोरी छुपे सीमा में घुसने का प्रयास करते एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार किया."- रामकृष्ण, एसडीपीओ सदर

सीतामढ़ी में सूडानी नागरिक गिरफ्तार: पूछताछ के दौरान दूसरे देश की भाषा बोलने के कारण उसकी तलाशी भी ली गई. तलाशी के दौरान उसके पास से विदेशी पासपोर्ट, मोबाइल सहित अन्य कागजात बरामद किए गए. इसके बाद सूडानी नागरिक को एसएसबी जवानों ने हिरासत में ले लिया. कमांडेंट हिमांशु राठौर ने बताया कि पूछताछ के दौरान विदेशी नागरिक ने बताया कि उसके पास पासपोर्ट तो है लेकिन भारतीय सीमा में प्रवेश करने को लेकर वीजा नहीं है.

एसएसबी ने किया पुलिस के हवाले: एसएसबी के 51 के कमांडेंट हिमांशु राठौर ने एक आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराते हुए विदेशी नागरिक को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. सूडान नागरिक की पहचान 48 वर्षीय नस्सीर बुराई मुशा अब्बास के रूप में की गई. उसके पिता का नाम रस्म बुराई जिला बहरी राज्य खार तौम सूडान का निवासी है.

सीतामढ़ी में विदेशी नागरिक गिरफ्तार

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में इंडो-नेपाल की सीमा पर लगातार विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हो रही है. ताजा मामला भारत नेपाल सीमा का है. जहां पर तैनात एसएसबी के जवानों ने चेक पोस्ट पर संदेह के आधार पर एक सूडानी नागरिक को गिरफ्तार किया. वह गुरुवार की देर शाम नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. तभी एसएसबी के जवानों ने उसे दबोच लिया.

ये भी पढ़ें: समस्तीपुर: नेपाल के रास्ते बिना वीजा भारत में प्रवेश करने पर विदेशी नागरिक गिरफ्तार

"नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे सूडानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास पासपोर्ट तो था, लेकिन भारतीय सीमा में घुसने का वीजा नहीं था. जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. खुला बॉर्डर होने के कारण चोरी छुपे सीमा में घुसने का प्रयास करते एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार किया."- रामकृष्ण, एसडीपीओ सदर

सीतामढ़ी में सूडानी नागरिक गिरफ्तार: पूछताछ के दौरान दूसरे देश की भाषा बोलने के कारण उसकी तलाशी भी ली गई. तलाशी के दौरान उसके पास से विदेशी पासपोर्ट, मोबाइल सहित अन्य कागजात बरामद किए गए. इसके बाद सूडानी नागरिक को एसएसबी जवानों ने हिरासत में ले लिया. कमांडेंट हिमांशु राठौर ने बताया कि पूछताछ के दौरान विदेशी नागरिक ने बताया कि उसके पास पासपोर्ट तो है लेकिन भारतीय सीमा में प्रवेश करने को लेकर वीजा नहीं है.

एसएसबी ने किया पुलिस के हवाले: एसएसबी के 51 के कमांडेंट हिमांशु राठौर ने एक आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराते हुए विदेशी नागरिक को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. सूडान नागरिक की पहचान 48 वर्षीय नस्सीर बुराई मुशा अब्बास के रूप में की गई. उसके पिता का नाम रस्म बुराई जिला बहरी राज्य खार तौम सूडान का निवासी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.