ETV Bharat / state

Sitamarhi Crime : कुख्यात अपराधी सर्वेश दास की हत्या..घर पर चढ़कर बदमाशों ने ठोका

सीतामढ़ी के कुख्यात अपराधी सर्वेश दास को उसके दरवाजे पर ही अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 12:25 PM IST

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में कुख्यात अपराधी सर्वेश दास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्या को आपसी गैंगवार का नतीजा माना जा रहा है. सर्वेश पर लगभग दो दर्जन मामले दर्ज ते. उसके दरवाजे पर ही अपराधियों ने उसे गोलियों से भून दिया. इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई. यह घटना रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर सुल्तानपुर गांव की है. शनिवार की देर रात कुख्यात अपराधी सर्वेश दास उर्फ शेरा की बाइक सवार अपराधियों ने हत्या की है.

ये भी पढ़ें : सीतामढ़ी में छात्र की हत्या से भड़के ग्रामीण, सड़क जामकर किया हंगामा

बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भूना: बाइक से आए अपराधियों ने सर्वेश के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही उसकी मौत हो गई. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार, रुन्नीसैदपुर थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

आपसी विवाद में हुई है हत्या: एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश के बाद अपराधियों की धड़पकड़ के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन जांच शुरू कर दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, सर्वेश दास देर शाम अपने दरवाजे पर बैठा था. इसी दौरान बाइक से दो बदमाश आकर सर्वेश दास से बात करने लगे. बातचीत के क्रम में ही दोनों बदमाशों ने सर्वेश दास पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें सर्वेश को सिर सहित कई जगहों पर गोली लगी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

मामले की चल रही जांच: एसपी मनोज कुमार तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि "रुन्नीसैदपुर के माधोपुर सुल्तानपुर गांव में देर शाम कुख्यात अपराधकर्मी सर्वेश दास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में ही गोली मारकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है".

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में कुख्यात अपराधी सर्वेश दास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्या को आपसी गैंगवार का नतीजा माना जा रहा है. सर्वेश पर लगभग दो दर्जन मामले दर्ज ते. उसके दरवाजे पर ही अपराधियों ने उसे गोलियों से भून दिया. इस घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई. यह घटना रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर सुल्तानपुर गांव की है. शनिवार की देर रात कुख्यात अपराधी सर्वेश दास उर्फ शेरा की बाइक सवार अपराधियों ने हत्या की है.

ये भी पढ़ें : सीतामढ़ी में छात्र की हत्या से भड़के ग्रामीण, सड़क जामकर किया हंगामा

बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भूना: बाइक से आए अपराधियों ने सर्वेश के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही उसकी मौत हो गई. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार, रुन्नीसैदपुर थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

आपसी विवाद में हुई है हत्या: एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश के बाद अपराधियों की धड़पकड़ के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन जांच शुरू कर दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, सर्वेश दास देर शाम अपने दरवाजे पर बैठा था. इसी दौरान बाइक से दो बदमाश आकर सर्वेश दास से बात करने लगे. बातचीत के क्रम में ही दोनों बदमाशों ने सर्वेश दास पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. इसमें सर्वेश को सिर सहित कई जगहों पर गोली लगी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

मामले की चल रही जांच: एसपी मनोज कुमार तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि "रुन्नीसैदपुर के माधोपुर सुल्तानपुर गांव में देर शाम कुख्यात अपराधकर्मी सर्वेश दास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में ही गोली मारकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.