सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी की परिहार थाना पुलिस ने एक अनोखी शादी करवाई है, जिसकी चर्चा जिले भर में हो रही है. पुलिस ने थाने पहुंची एक पीड़िता की गुहार को सुनने के बाद उसकी शादी प्रेमी से करवा दी. इस शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. सभी ने मिलकर दोनों को आशिर्वाद दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि प्रेमिका पांच महीने की गर्भवती होने पर शिकायत करने थाने पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की और प्रेमी को पकड़कर थाने लाई. बाद से उसे समझा बुझाकर दोनों की शादी करवाई.
इसे भी पढ़े- प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगों ने पकड़ कर पीटा, फिर दोनों की करा दी शादी
दोनों के परिजनों को थाने पर बुलाया: थाना अध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि ''प्रेमी मोबाइल की एक दुकान में रिपेयरिंग का काम करता था. रिया अपना मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए दुकान पर जाते रहती थी. इस बीच दोनों के बीच दोस्ती हो गई. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के साथ प्यार में आ गए. दोनों के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच युवती गर्भवती हो गई, जिसके बाद प्रेमी ने बातचीत करना कम कर दिया और दूरी बनाने लगा. प्रेमी की इस हड़कत से रिया परेशान होने लगी, वह अपने प्रेमी के बिना नहीं रहना चाहती थी. लेकिन अंत में उसके प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया, जिसके बाद रिया थाने पहुंच गई.''
पुलिस ने दोनों की शिव मंदिर में कराई शादी: रिया ने पुलिस को पूरी बात बताई और प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी. उसने बताया कि वह पांच माह की गर्भवती है. इस प्रकरण की खबर मिलते ही परिहार पुलिस ने प्रेमी और उसके अभिभावक को बुलाया. दोनों परिवार को समझा बुझाकर सुलाह करने की बात कहीं. वहीं, बाद में प्रेमी और उसके परिजन शादी को लेकर तैयार हो गए. इसके बाद परिहार प्रखंड कार्यालय से पश्चिम स्थित शिव मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ दोनों जोड़े की शादी करा दी गई.
'प्रेमी से या तो शादी करवाओ या उसे जेल भेज दो': थाने पहुंची प्रेमिका रिया ने पुलिस के समक्ष मांग रखी कि पुलिस या तो उसकी शादी प्रेमी से करवाए या नहीं तो उसे जेल भेज दें. इसके बाद पुलिस ने रिया को शांत कराया और अपनी मौजूदगी में शिव मंदिर में दोनों की शादी करवाई. वहीं, इस शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे.