सीतामढ़ी: बिहार विधानसभा चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती की जा रही है. जिले की आठ विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले 121 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला होगा. सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भवन परिसर में बनाए गए मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग चल रही है.
मैदान में 121 प्रत्याशी
मतगणना का काम सुबह 8 बजे से शुरू हुआ. यहां रीगा, बेलसंड, सीतामढ़ी, परिहार, बथनाहा, बाजपट्टी और सुरसंड विधानसभा सीट के लिए मतगणना हो रही है. पहले बैलेट पेपर की गिनती की गई, इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती हो रही है. आठ सीटों के लिए कुल 121 प्रत्याशी मैदान में हैं.
मतगणना केंद्र पर सुरक्षा को लेकर एसपी अनिल कुमार पूरी मुस्तैदी बरत रहे हैं. अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है. दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गई है. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और वीडियोग्राफी कराई जा रही है. एसपी अनिल कुमार ने बताया कि मतगणना केंद्र पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.