ETV Bharat / state

DM ने कोरोना जांच टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, लोगों से मास्क पहनने की अपील

कोरोना वायरस की महामारी को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में जांच को लेकर समाहरणालय से जांच टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह कोई घर से ना निकलें.

कोरोना जांच वाहन
कोरोना जांच वाहन
author img

By

Published : May 25, 2021, 8:54 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा बेहद गंभीर हैं. इसे लेकर डीएम लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटी हैं. वहीं डीएम के निर्देश पर लगातार लॉकडाउन का सख्ती से पालन भी करवाया जा रहा है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक बैठक कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी की. वहीं डीएम मे समाहरणालय से ‘कोरोना की जांच आपके द्वार’ अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इसे भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर यात्रियों की शत-प्रतिशत नहीं हो रही जांच, एक दिन में हुए महज 80 टेस्ट

ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर जांच करेगी टीम
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर जांच वाहन को सुदूर और ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जा रहा है. जिससे अधिक से अधिक लोगों का कोविड जांच हो सके. इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई जांच वाहनों को रवाना किया गया. डीएम ने कहा कि जिले के लोगों का शत-प्रतिशत जांच हो, इसे लेकर सरकार और जिला प्रशासन बेहद गंभीर है.

ये भी पढ़ें: दरभंगा: कोविड केयर सेन्टर की जाँच को लेकर जिलाधिकारी ने रवाना किया पदाधिकारी की टीम

सजग और सतर्क रहने की अपील
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सरकार ने जो लॉकडाउन लगाया है, उसका पालन अवस्य करें. साथ ही उन्होंने कहा कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकले. डीएम ने अपील करते हुए यह भी कहा कि अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी मास्क पहनने और हाथों को बार-बार धोने को लेकर जागरूक करें.

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा बेहद गंभीर हैं. इसे लेकर डीएम लगातार लोगों को जागरूक करने में जुटी हैं. वहीं डीएम के निर्देश पर लगातार लॉकडाउन का सख्ती से पालन भी करवाया जा रहा है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक बैठक कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी की. वहीं डीएम मे समाहरणालय से ‘कोरोना की जांच आपके द्वार’ अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इसे भी पढ़ें: पटना जंक्शन पर यात्रियों की शत-प्रतिशत नहीं हो रही जांच, एक दिन में हुए महज 80 टेस्ट

ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर जांच करेगी टीम
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर जांच वाहन को सुदूर और ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जा रहा है. जिससे अधिक से अधिक लोगों का कोविड जांच हो सके. इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई जांच वाहनों को रवाना किया गया. डीएम ने कहा कि जिले के लोगों का शत-प्रतिशत जांच हो, इसे लेकर सरकार और जिला प्रशासन बेहद गंभीर है.

ये भी पढ़ें: दरभंगा: कोविड केयर सेन्टर की जाँच को लेकर जिलाधिकारी ने रवाना किया पदाधिकारी की टीम

सजग और सतर्क रहने की अपील
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सरकार ने जो लॉकडाउन लगाया है, उसका पालन अवस्य करें. साथ ही उन्होंने कहा कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकले. डीएम ने अपील करते हुए यह भी कहा कि अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी मास्क पहनने और हाथों को बार-बार धोने को लेकर जागरूक करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.