ETV Bharat / state

सीतामढ़ी को बाढ़ ग्रस्त जिला घोषित करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना - सीतामढ़ी में कांग्रेस का धरना

सीतामढ़ी और शिवहर जिले को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. साथ ही प्रत्येक परिवार को 12 हजार रुपये देने की मांग की गई.

sitamarhi
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 7:01 PM IST

सीतामढ़ी: सोमवार को जिला मुख्यालय के अंबेडकर स्थल पर सीतामढ़ी और शिवहर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता धरने और उपवास पर बैठ गए. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की सहायता को लेकर एक दिवसीय उपवास के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि सीतामढ़ी और शिवहर जिले को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाए.

12 हजार रुपये देने की मांग
जिला मुख्यालय के अंबेडकर स्थल पर एक दिवसीय उपवास और धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि सीतामढ़ी और शिवहर जिले को बाढ़ ग्रस्त घोषित करते हुए प्रत्येक परिवार को 12 हजार रुपये दिया जाए.

आंदोलन करने की चेतावनी
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो, 29 अगस्त से सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. कांग्रेस नेता शम्स शाहनवाज ने बाढ़ के दौरान जिले में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि एनएच 104 जिला मुख्यालय को भिठा से नेपाल के राज्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क को सरकार जल्द से जल्द ठीक कराए.

सरकार को नहीं है चिंता
कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को कोरोना वायरस की इस महामारी में जनता की चिंता नहीं है. उन्हें चुनाव कराने की चिंता सता रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बाढ़ के दौरान वह सीतामढ़ी और शिवहर जिले में भ्रमण किए थे. इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग की थी कि दोनों जिला को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाए.

सीतामढ़ी: सोमवार को जिला मुख्यालय के अंबेडकर स्थल पर सीतामढ़ी और शिवहर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता धरने और उपवास पर बैठ गए. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की सहायता को लेकर एक दिवसीय उपवास के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि सीतामढ़ी और शिवहर जिले को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाए.

12 हजार रुपये देने की मांग
जिला मुख्यालय के अंबेडकर स्थल पर एक दिवसीय उपवास और धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि सीतामढ़ी और शिवहर जिले को बाढ़ ग्रस्त घोषित करते हुए प्रत्येक परिवार को 12 हजार रुपये दिया जाए.

आंदोलन करने की चेतावनी
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो, 29 अगस्त से सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. कांग्रेस नेता शम्स शाहनवाज ने बाढ़ के दौरान जिले में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि एनएच 104 जिला मुख्यालय को भिठा से नेपाल के राज्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क को सरकार जल्द से जल्द ठीक कराए.

सरकार को नहीं है चिंता
कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को कोरोना वायरस की इस महामारी में जनता की चिंता नहीं है. उन्हें चुनाव कराने की चिंता सता रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बाढ़ के दौरान वह सीतामढ़ी और शिवहर जिले में भ्रमण किए थे. इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग की थी कि दोनों जिला को बाढ़ ग्रस्त घोषित किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.