सीतामढ़ी: नेपाल के तराई और पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिले के कई घरों में बाढ़ का पानी भी घुस गया है. जिसके कारण लोगों ने ऊंचे स्थानों पर शरण लिया है. वहीं बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए कांग्रेस विधायक अमित कुमार पुन्ना सामने आए हैं.
कोरोना वायरस महामारी के डर से बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मोबाइल फोन के जरिए लोगों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं दीघा से कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना बिना बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने खुद लोगों से मिल कर उनकी मदद कर रहे हैं. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब विधायक लोगों तक खुद पहुंचकर लोगों की मदद कर रहे हैं. पिछले वर्ष की बाढ़ में भी इसकी भूमिका देख लोगों ने इनकी काफी सराहना की थी.
निजी कोष से विधायक कर रहे सहायता
रीगा विधायक ने एसडीआरएफ टीम की मदद से निचले स्थानों से बाढ़ पीड़ितों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर लाने का कार्य शुरू कर दिया है. विधायक ने भवदेपुर गांव से तकरीबन दो दर्जन परिवारों को एसडीआरएफ टीम की मदद से पानी से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए रहने और खाने की सारी व्यवस्था विधायक अपने निजी कोष से कर रहे हैं.
पिछले साल भी की थी बाढ़ पीड़ितों की मदद
विधायक के इस कार्य की चारों ओर सराहना हो रही है. लोगों का कहना है कि आपदा की इस घड़ी में विधायक बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं. बता दें कि पिछले साल आई विनाशकारी बाढ़ में भी कई किलोमीटर रेलवे लाइन के सहारे पैदल चलकर विधायक ने बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध करायी थी.