ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'मंत्रिपरिषद में अब नीतीश कुमार का नहीं चल रहा है', उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा हमला - आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

राष्ट्रीय लोक जनता दल सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के शिक्षा मंत्री के बहाने बिहार सरकार पर हमला बोला है. सीतामढ़ी में पत्रकारों से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार का मंत्री परिषद अब नहीं चल रहा है.

आरएलजेडी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा
आरएलजेडी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 2:26 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 2:33 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएलजेडी

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी दौरे पर आए आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार के शिक्षा मंत्री को अविलंब बर्खास्त कर देना चाहिए. साथ ही कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार कठपुतली बन चुके हैं और ईमानदार अधिकारियों पर लगातार आरजेडी के द्वारा दिए जा रहे हैं बयान के बावजूद वो कुछ नहीं बोल रहे हैं. मंत्री परिषद में अब उनकी नहीं चल रही है.

ये भी पढ़ेंः IAS KK Pathak और शिक्षा मंत्री के बीच बढ़ी तनातनी, चंद्रशेखर के पत्र पर BJP ने कसा तंज

'मंत्री परिषद में मुख्यमंत्री की नहीं चल रही': आरजेडी के नेताओं के द्वारा ईमानदार और कर्तव्यनिष्ट अधिकारियों के लिए जिस तरह बयानबाजी की जा रही है, उससे लग रहा है कि सरकार में ईमानदारों की कदर नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री की बात अब मंत्रिपरिषद में नहीं चल रही है. नीतीश कुमार आरजेडी के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके हैं.

"पिछली बार आरजेडी में शामिल होकर भ्रष्टाचार के नाम पर आरजेडी से अलग हुए थे, लेकिन जब अब तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज हुआ है तो अब उनकी नैतिकता कहां मर गई. अब क्यों आरजेडी के साथ बने हुए हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव में नीतीश को बिहार की जनता सबक सिखाएगी"- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएलजेडी

क्या है पूरा मामलाः आपको बता दें कि बिहार में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच कार्यशैली को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है. शिक्षा मंत्री की ओर से एक पीत पत्र भी सचिव को भोजा गया था. जिसका जवाब भी उसी अंदाज में दिया गया. आरजेडी के कई नेता सचिव केके पाठक पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं. नीतीश कुमार ने दोनों के बीच सुलह कराने की भी कोशिश की लेकिन अब तक कोई बात नहीं बनी है, जिसे लेकर ये कहा जा रहा है कि आरजेडी और जेडीयू के बीच खाई बढ़ती जा रही है.

उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएलजेडी

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी दौरे पर आए आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार के शिक्षा मंत्री को अविलंब बर्खास्त कर देना चाहिए. साथ ही कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार कठपुतली बन चुके हैं और ईमानदार अधिकारियों पर लगातार आरजेडी के द्वारा दिए जा रहे हैं बयान के बावजूद वो कुछ नहीं बोल रहे हैं. मंत्री परिषद में अब उनकी नहीं चल रही है.

ये भी पढ़ेंः IAS KK Pathak और शिक्षा मंत्री के बीच बढ़ी तनातनी, चंद्रशेखर के पत्र पर BJP ने कसा तंज

'मंत्री परिषद में मुख्यमंत्री की नहीं चल रही': आरजेडी के नेताओं के द्वारा ईमानदार और कर्तव्यनिष्ट अधिकारियों के लिए जिस तरह बयानबाजी की जा रही है, उससे लग रहा है कि सरकार में ईमानदारों की कदर नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री की बात अब मंत्रिपरिषद में नहीं चल रही है. नीतीश कुमार आरजेडी के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके हैं.

"पिछली बार आरजेडी में शामिल होकर भ्रष्टाचार के नाम पर आरजेडी से अलग हुए थे, लेकिन जब अब तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज हुआ है तो अब उनकी नैतिकता कहां मर गई. अब क्यों आरजेडी के साथ बने हुए हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव में नीतीश को बिहार की जनता सबक सिखाएगी"- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरएलजेडी

क्या है पूरा मामलाः आपको बता दें कि बिहार में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच कार्यशैली को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है. शिक्षा मंत्री की ओर से एक पीत पत्र भी सचिव को भोजा गया था. जिसका जवाब भी उसी अंदाज में दिया गया. आरजेडी के कई नेता सचिव केके पाठक पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं. नीतीश कुमार ने दोनों के बीच सुलह कराने की भी कोशिश की लेकिन अब तक कोई बात नहीं बनी है, जिसे लेकर ये कहा जा रहा है कि आरजेडी और जेडीयू के बीच खाई बढ़ती जा रही है.

Last Updated : Jul 8, 2023, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.