ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विद्युत योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास - Four power sub station inaugurated

मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार के किसानों को सिंचाई के लिए अनुदानित दर पर सस्ती बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है और अब राज्य में सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

Sitamarhi
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया विद्युत योजनाओं का उद्घाटन
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 7:58 PM IST

सीतामढ़ी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऊर्जा क्षेत्र की 4855.37 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया है, जिसमें सीतामढ़ी जिले में भी कुल 36 करोड़ 71 लाख की चार पावर सब स्टेशन का उद्घाटन और एक पावर सब स्टेशन का शिलान्यास शामिल है.

सीएम ने ऊर्जा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्घाटन
इस दौरान बोखरा, परसौनी बथनाहा और डुमरा में भी 28 करोड़ 78 लाख की लागत से बने पावर सब स्टेशन का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. वहीं, रीगा प्रखंड के भगवानपुर पावर सब स्टेशन का शिलान्यास भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया, जिसकी कुल लागत 7 करोड़ 69 लाख है, जिससे अब इस क्षेत्र में भी विद्युत आपूर्ति में काफी सुधार होगा. वहीं, सभी चारों पावर सब स्टेशन जिनका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा आज किया गया है, उनमें सीतामढ़ी में बना सब स्टेशन विद्युत आपूर्ति में काफी सहायक सिद्ध होगा.

बिहार के हर एक घर तक पहुंच रही बिजली- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के ऊर्जा क्षेत्र में निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विधुत आपूर्ति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और आज बिहार में 5,932 मेगावाट विधुत आपूर्ति हो रही है, उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता ने लॉकडाउन के दौरान घरों में बंद लोगों को काफी राहत पहुंचाई है और मई के भीषण गर्मी में भी लोग सहजता के साथ अपने घरों में रह सके है.

किसानों को मिल रही सस्ती बिजली- सीएम
मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार के किसानों को सिंचाई के लिए अनुदानित दर पर सस्ती बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है और अब राज्य में सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके अलावा बिजली की तमाम योजनाओं को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसी के तहत सभी जर्जर तारो को भी बदला गया है.

हर एक किसान के खेत तक पहुंचाया जा रहा पानी- सीएम
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में प्रीपेड मीटर लगाने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है और अब राज्य में हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है. इस अवसर पर सांसद सुनील कुमार पिंटू, जिलाधिकारी सहित कई वरीय अधिकारी समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में उपस्थित थे.

सीतामढ़ी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऊर्जा क्षेत्र की 4855.37 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया है, जिसमें सीतामढ़ी जिले में भी कुल 36 करोड़ 71 लाख की चार पावर सब स्टेशन का उद्घाटन और एक पावर सब स्टेशन का शिलान्यास शामिल है.

सीएम ने ऊर्जा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्घाटन
इस दौरान बोखरा, परसौनी बथनाहा और डुमरा में भी 28 करोड़ 78 लाख की लागत से बने पावर सब स्टेशन का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. वहीं, रीगा प्रखंड के भगवानपुर पावर सब स्टेशन का शिलान्यास भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया, जिसकी कुल लागत 7 करोड़ 69 लाख है, जिससे अब इस क्षेत्र में भी विद्युत आपूर्ति में काफी सुधार होगा. वहीं, सभी चारों पावर सब स्टेशन जिनका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा आज किया गया है, उनमें सीतामढ़ी में बना सब स्टेशन विद्युत आपूर्ति में काफी सहायक सिद्ध होगा.

बिहार के हर एक घर तक पहुंच रही बिजली- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के ऊर्जा क्षेत्र में निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विधुत आपूर्ति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और आज बिहार में 5,932 मेगावाट विधुत आपूर्ति हो रही है, उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता ने लॉकडाउन के दौरान घरों में बंद लोगों को काफी राहत पहुंचाई है और मई के भीषण गर्मी में भी लोग सहजता के साथ अपने घरों में रह सके है.

किसानों को मिल रही सस्ती बिजली- सीएम
मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार के किसानों को सिंचाई के लिए अनुदानित दर पर सस्ती बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है और अब राज्य में सौर ऊर्जा को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके अलावा बिजली की तमाम योजनाओं को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसी के तहत सभी जर्जर तारो को भी बदला गया है.

हर एक किसान के खेत तक पहुंचाया जा रहा पानी- सीएम
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में प्रीपेड मीटर लगाने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है और अब राज्य में हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है. इस अवसर पर सांसद सुनील कुमार पिंटू, जिलाधिकारी सहित कई वरीय अधिकारी समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.