सीतामढ़ीः सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को सीतामढ़ी में वर्चुअल माध्यम से जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान का किया उद्घाटन (CM inaugurated GNM Training Institute in sitamarhi) किया. जिसे डुमरा प्रखंड के मधुबन में 13 करोड़ पैतीस लाख की लागत से निर्मित किया गया है. इसमें 200 बेड वाले छात्रावास की सुविधा भी मौजूद है. इस उद्घटान कार्यक्रम में डीएम सुनिल कुमार यादव (DM Sunil Kumar Yadav) और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया.
ये भी पढ़ेंः राम मंदिर की तरह सीतामढ़ी में बने माता सीता का मंदिर : राम माधव
इस मौके पर सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. मौके पर मौजूद जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने कहा कि यह संस्थान 1 एकड़ 60 डिसमिल में निर्मित है. इसमें 200 बेड का छात्रावास के साथ-साथ सिक्युरिटी रूम भी है. उन्होंने कहा कि आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त मातृ एवं शिशु अस्पताल भी जिलेवासियों विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए काफी सहायक सिद्ध हो रही है.
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोनो की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए वर्तमान परिपेक्ष्य में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करना जरूरी है. इस दिशा में नवनिर्मित जीएनएम संस्थान, मातृ-शिशु अस्पताल, आरटीपीसीआर लैब,एएनएम प्रशिक्षण संस्थान, हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर का निर्माण मील का पत्थर साबित होगा. इसके अलावा सदर अस्पताल परिसर में 75 लाख की लागत से निर्मित आरटीपीसीआर जांच लैब की स्थापना से अब कोरोना जांच के लिए जिले के बाहर सैंपल भेजने की आवश्यता नहीं पड़ेगी. अब 24 घण्टे में आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट प्राप्त होना संभव हुआ है.
ये भी पढ़ें- बाल विवाह के खिलाफ अभियान तेज, समस्तीपुर में रोकी गई 14 वर्षीय छात्रा की शादी
दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने 10 अगस्त 2021 को करोड़ों की लागत से बने नवनिर्मित 100 बिस्तरों वाला मातृ एवं शिशु अस्पताल, आरटीपीसीआर लैब और एएनएम प्रशिक्षण संस्थान और छात्रावास का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया था. वहीं कई हेल्थ और वेलनेस सेन्टर, उप स्वास्थ्य केंद्र का भी वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया था. जिसमें जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन आज सीएम ने किया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP