सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में दो पक्षों में झड़प हो (Clash In Sitamarhi) गयी. स्थिति को नियंत्रित करने जब पुलिस पहुंची तो उसपर भी पत्थरबाजी की गयी. जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. मामले में कुल 12 लोग जख्मी है. यह घटना जिले के परिहार थाना इलाके की है. पुलिस वहां कैंप कर रही है. कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें - Sitamarhi News: मारपीट में घायल शख्स की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने काटा बवाल
सीतामढ़ी में पुलिस पर हमला : बताया जाता है कि लाउडस्पीकर बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ. तू-तू-मैं-मैं से बात मरपीट तक पहुंच गयी. जिसके बाद तोड़फोड़ शुरू हो गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मोसिर अली, सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के साथ कई पुलिस वाले घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचते ही उनपर पत्थरबाजी शुरू हो गयी. जिसमें तीन पुलिस वाले सहित 12 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आईजी पंकज सिन्हा पहुंचे घटनास्थल : इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय समेत छह थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शुक्रवार की यह घटना है. रातभर पुलिस अधिकारियों की टीम गांव में कैंप करती रही. शनिवार को आईजी पंकज सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने में जुट गए.
लगातार लोगों को समझाया जा रहा : स्थिति नियंत्रित में रहे इसको लेकर लगातार पुलिस प्रयास कर रही है. यहीं नहीं स्थानीय प्रबुद्ध जनों से बातचीत भी की जा रही है. पुलिस यह समझाने में जुटी है कि जो भी समस्या है उसको बैठकर सुलझाया जा सकता है. मारपीट से किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता है. वैसे पहले की अपेक्षा में अभी स्थिति ठीक है.