सीतामढ़ी: जिले में कोरोना की जांच में तेजी लाने और बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रखंड और अनुमंडल स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाते हुए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर की स्थापना को लेकर तेजी से प्रयास शुरू कर दिया गया है. इसको लेकर डीएम के निर्देश पर सिविल सर्जन ने बेलसंड के प्रतापपुर में स्थापित किये गए कोविड हेल्थ सेंटर का निरीक्षण किया.
व्यवस्थाओं को करें बहाल
सिविल सर्जन ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश के आलोक में सभी आवश्यक उपकरणों और व्यवस्थाओं को शीघ्र बहाल करें. ताकि इस क्षेत्र के संक्रमित मरीजों को सुविधा प्राप्त हो सके.
1120 लोग हुए स्वस्थ
सिविल सर्जन ने रुन्नीसैदपुर पीएचसी में पहुंचकर भी उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिले में अभी तक कुल 1973 कोरोना मरीज रिपोर्टेड हैं. वहीं अभी तक कोरोना को पराजित कर स्वस्थ होकर घर लौटने वाले की कुल संख्या 1120 हो गई है.
टॉल फ्री नंबर पर करें कॉल
डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सजग रहें, सतर्क रहें, भयभीत ना हो. जैसे ही कोरोना का लक्षण महसूस हो, तो तुरंत अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क करें अथवा टॉल फ्री नंबर 1800-345-6631 या जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06226-250316 या जिला चिकित्सकीय परामर्श केंद्र के नंबर 06226-255-106 पर सम्पर्क करें.