सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में चिमनी कारोबारी की गोली मारकर हत्या (Chimney trader of Sitamarhi shot dead) कर दी गई. डुमरा थाना क्षेत्र के कुम्हरार विष्णपुर गांव में मंगलवार की देर रात बदमाशों ने चिमनी व्यवसायी को गोली मारी थी. आनन-फानन में निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान चिमनी व्यवसायी सुशील कुमार की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में चिमनी व्यवसायी के घर भीषण डकैती, 17 लाख रुपये लूटकर बदमाश फरार
इलाज के दौरान सुशील की मौत: मंगलवार की देर रात अपराधियों ने डुमरा थाना क्षेत्र के कुम्हरा बिशनपुर चिमनी संचालक सुशील राय को गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने सुशील को इलाज के लिए सीतामढ़ी निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
एसपी हर किशोर राय ने इस घटना की पुष्टि की है. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय और नगर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
घटना को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. पुलिस सूत्रों की मानें तो सुशील के खुद से ही फायरिंग करने से गोली लगी है. जिस हथियार से फायरिंग हुई है, पुलिस उसकी खोज में लगी है और मामले की जांच में जुटी है.