ETV Bharat / state

सीतामढ़ी : पुलिस के अमानवीय रवैये से बच्चे की मौत, सर्पदंश के बाद नहीं पहुंच पाया अस्पताल - कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस

सीतामढ़ी और शिवहर की सील सीमा पर गुरुवार को जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. लोगों का आरोप है कि पुलिस की अमानवीयता के कराण एक बच्चे की मौत हो गई.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 11:47 PM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस मिलने के बाद सीतामढ़ी जिला प्रशासन ने जिले से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया है. वहीं, जिला प्रशासन के निर्देश पर इन सीमाओं पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. निर्देश दिया गया है कि जिले से बाहर न तो कोई जाए और न ही अंदर प्रवेश करे. सिर्फ मेडिकल टीम को आने-जाने पर छूट दी गई है.

सीमा सील होने से बढ़ी परेशानी

शिवहर जिले के बराही गांव निवासी दिनकर महतो के 10 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार को इलाज के लिए परिजन सीतामढ़ी ले जा रहे थे. इसी क्रम में सीतामढ़ी शिवहर की शिघोरबा की सील हो चुकी सीमा पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया, जिससे इलाज में देरी हो गई. अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण पीड़ित की मौत हो गई.

परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

पंकज की मौत के बाद परिजन भड़क गए और लाश को बैरियर के समीप रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. वहीं, मौके पर पहुंचे अवर निरीक्षक रामनरेश साह ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सर्प दंश के कारण हुई मौत

मृतक के पिता दिनकर ने बताया कि पंकज को सांप ने काट लिया था, जिसके बाद आनन-फानन में इलाज करवाने के लिए वे सभी निजी गाड़ी से अस्पताल जा रहे थे. वहीं, सीतामढ़ी और शिवहर की सील हुई सीमा शिघोरबा के पास पुलिसकर्मियों ने उनके वाहन को रोक दिया और सीतामढ़ी नहीं जाने देने की बात कही. लाख मिन्नत करने के बाद भी जवानों ने उनकी नहीं सुनी और बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब होने से उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस मिलने के बाद सीतामढ़ी जिला प्रशासन ने जिले से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया है. वहीं, जिला प्रशासन के निर्देश पर इन सीमाओं पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. निर्देश दिया गया है कि जिले से बाहर न तो कोई जाए और न ही अंदर प्रवेश करे. सिर्फ मेडिकल टीम को आने-जाने पर छूट दी गई है.

सीमा सील होने से बढ़ी परेशानी

शिवहर जिले के बराही गांव निवासी दिनकर महतो के 10 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार को इलाज के लिए परिजन सीतामढ़ी ले जा रहे थे. इसी क्रम में सीतामढ़ी शिवहर की शिघोरबा की सील हो चुकी सीमा पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया, जिससे इलाज में देरी हो गई. अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण पीड़ित की मौत हो गई.

परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन

पंकज की मौत के बाद परिजन भड़क गए और लाश को बैरियर के समीप रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. वहीं, मौके पर पहुंचे अवर निरीक्षक रामनरेश साह ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सर्प दंश के कारण हुई मौत

मृतक के पिता दिनकर ने बताया कि पंकज को सांप ने काट लिया था, जिसके बाद आनन-फानन में इलाज करवाने के लिए वे सभी निजी गाड़ी से अस्पताल जा रहे थे. वहीं, सीतामढ़ी और शिवहर की सील हुई सीमा शिघोरबा के पास पुलिसकर्मियों ने उनके वाहन को रोक दिया और सीतामढ़ी नहीं जाने देने की बात कही. लाख मिन्नत करने के बाद भी जवानों ने उनकी नहीं सुनी और बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब होने से उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.