ETV Bharat / state

Sitamarhi News : सीतामढ़ी में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने क्लीनिक में काटा बवाल

सीतामढ़ी में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने निजी अस्पताल संचालक और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बवाल काटा है. बच्चे के पिता ने बताया कि सोमवार की शाम तीन बजे बुखार और पेट में दर्द की शिकायत के बाद निजी क्लीनिक में लेकर दिखाने के लिए पहुंचे. डॉक्टर की मौजूदगी नहीं रहने के कारण दूसरे क्लीनिक लेकर जाने लगे. तभी वहां मौजूद कर्मियों ने रोक लिया कि डॉक्टर आ रहे हैं, बच्चे का इलाज हो जाएगा लेकिन समय पर डॉक्टर के नहीं पहुंचने के कारण बच्चे की मौत हो गई. पढे़ं पूरी खबर...

सीतामढ़ी में बच्चे की मौत
सीतामढ़ी में बच्चे की मौत
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 10:29 AM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा है. शहर के मेहसौल ओपी अंतर्गत डुमरा रोड स्थित नियो केयर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में सोमवार की देर रात बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर कई दलाल भी पहुंच गए.

यह भी पढे़ं- Patna Road Accident: महिला को वाहन ने कुचला, मौत के बाद मुआवजे को लेकर सड़क जाम और आगजनी

डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत: मृतक बच्चे के पिता अबोद मुखिया ने बताया कि बेटे की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां पर डॉक्टरों की मौजूदगी नहीं थी. तब बच्चे को दिखवाने के लिए किसी और अस्पताल लेकर जाने लगे. तभी वहां मौजूद कर्मियों ने रोका कि डॉक्टर आ रहे हैं. बच्चे का इलाज हो जाएगा. लेकिन डॉक्टर के नहीं पहुंचने के कारण बच्चे की मौत हो गई.

परिजनों ने मचाया बवाल: बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ किया. इस हंगामा को देखने के बाद वहां मौजूद स्टाफ अपनी जान बचाकर भागने लगे. परिजनों के द्वारा अस्पताल के बाहर भी सड़क जाम किया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया और सड़क और अस्पताल से जाम को हटवाने की कोशिश की. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

"बच्चे को तेज बुखार और पेट में काफी दर्द हो रहा था. उसके बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर नहीं पहुंचे जिससे बच्चे की हालत काफी नाजुक हो गई. ऑक्सीजन लगाकर अस्पताल में रखा गया था. जिसके बाद उसकी मौत हो गई".- अबोद मुखिया, मृतक बच्चे का पिता

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा है. शहर के मेहसौल ओपी अंतर्गत डुमरा रोड स्थित नियो केयर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में सोमवार की देर रात बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर कई दलाल भी पहुंच गए.

यह भी पढे़ं- Patna Road Accident: महिला को वाहन ने कुचला, मौत के बाद मुआवजे को लेकर सड़क जाम और आगजनी

डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत: मृतक बच्चे के पिता अबोद मुखिया ने बताया कि बेटे की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां पर डॉक्टरों की मौजूदगी नहीं थी. तब बच्चे को दिखवाने के लिए किसी और अस्पताल लेकर जाने लगे. तभी वहां मौजूद कर्मियों ने रोका कि डॉक्टर आ रहे हैं. बच्चे का इलाज हो जाएगा. लेकिन डॉक्टर के नहीं पहुंचने के कारण बच्चे की मौत हो गई.

परिजनों ने मचाया बवाल: बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ किया. इस हंगामा को देखने के बाद वहां मौजूद स्टाफ अपनी जान बचाकर भागने लगे. परिजनों के द्वारा अस्पताल के बाहर भी सड़क जाम किया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया और सड़क और अस्पताल से जाम को हटवाने की कोशिश की. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

"बच्चे को तेज बुखार और पेट में काफी दर्द हो रहा था. उसके बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर नहीं पहुंचे जिससे बच्चे की हालत काफी नाजुक हो गई. ऑक्सीजन लगाकर अस्पताल में रखा गया था. जिसके बाद उसकी मौत हो गई".- अबोद मुखिया, मृतक बच्चे का पिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.