ETV Bharat / state

Road Accident In Sitamarhi: सीतामढ़ी में बस का टायर फटा, पलटने से दर्जनों यात्री घायल - सड़क दुर्घटना में कई घायल

यात्री बस के टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलट (Bus overturned in Sitamarhi many injured ) गई. इस दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक बार फिर से बड़ा हादसा होने से टल गया. फिर भी कई लोगों को गंभीर चोट आई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 9:06 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में यात्री बस का टायर फटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. चोरौत में यात्री बस का टायर फट जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट (Bus overturned in Sitamarhi ) गई. दुर्घटना में कई लोग जख्मी हो गए. साहरघाट-चोरौत पथ में चोरौत मुसहरी टोला से पश्चिम रविवार को साहरघाट से पुपरी जा रही कन्हैया बस हादसे का शिकार हो गई. बस पलटते ही चालक व खलासी बस छोड़कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंः Sitamarhi News: तेज रफ्तार ट्रक झोपड़ी में जा घुसा, 3 की मौत, 8 घायल

गंभीर रूप से घायल मरीज सदर अस्पताल रेफरः मौके पर घटनास्थल से गुजर रहे पंचायत समिति सदस्य दिलीप मंडल ने घटना की सूचना स्थानीय पीएचसी को देते हुए एम्बुलेंस भेजने के लिए आग्रह किया. सूचना मिलते ही पीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ श्रीचंद पंडित ने एम्बुलेंस चालक को घटनास्थल पर भेजते हुए घायल को पीएचसी लाने का निर्देश दिया. गंभीर रूप से घायल कोआरी निवासी 10 वर्षीय अहमद राइन, रामपुर निवासी राजनन्दन चौधरी, 45 वर्षीय अनीता देवी, हरलाखी विसौल निवासी 50 बर्षीय कौशल्या देवी, स्थानीय 45 वर्षीय अमृता देवी, मधुरापुर निवासी 32 वर्षीय राजेश कुमार एवं 28 वर्षीय पूजा देवी, कोरियाही निवासी राजो देवी, हरदिया निवासी 65 वर्षीय सोमन महतो को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी के सदर अस्पताल भेजा गया है.

आंशिक जख्मी का किया गया प्राथमिक उपचारः वहीं आंशिक रूप से घायल स्थानीय लालू राम की 18 व 08 वर्षीय पुत्री रंजू कुमारी व प्रियंका कुमारी, पुपरी कर्पूरी चौक निवासी नवल किशोर चौधरी के 71 वर्षीय पुत्र कामेश्वर चौधरी एवं उनकी 62 वर्षीय पत्नी छाया जायसवाल, मझैर निवासी रामपुजन महतो के 25 वर्षीय पत्नी अनीता कुमारी, हरलाखी विसौल निवासी रामेश्वर महतो के 10 वर्षीय पुत्री कल्पना कुमारी को प्राथमिक उपचार करने के बाद छोड़ दिया गया.

बस का चक्का फटने से हुई घटनाः जानकारी के अनुसार दिन के करीब 2.30 बजे साहरघाट से पुपरी जा रही कन्हैया बस बीआर 06 पीबी 0577 का अगला चक्का फटने के कारण चालक का नियंत्रण खो गया. जिसके कारण सड़क किनारे खेत में बस पलट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर बस का चक्का अगर सड़क किनारे बिछाए गए केबल में नहीं फंसता तो हादसा बड़ा हो सकता था. घटना की जानकारी प्राप्त होते हीं एएसआई सतीश सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में लेते हुए. घायलों को लेकर पीएचसी पहुंचे.

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में यात्री बस का टायर फटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. चोरौत में यात्री बस का टायर फट जाने से बस अनियंत्रित होकर पलट (Bus overturned in Sitamarhi ) गई. दुर्घटना में कई लोग जख्मी हो गए. साहरघाट-चोरौत पथ में चोरौत मुसहरी टोला से पश्चिम रविवार को साहरघाट से पुपरी जा रही कन्हैया बस हादसे का शिकार हो गई. बस पलटते ही चालक व खलासी बस छोड़कर फरार हो गया.

ये भी पढ़ेंः Sitamarhi News: तेज रफ्तार ट्रक झोपड़ी में जा घुसा, 3 की मौत, 8 घायल

गंभीर रूप से घायल मरीज सदर अस्पताल रेफरः मौके पर घटनास्थल से गुजर रहे पंचायत समिति सदस्य दिलीप मंडल ने घटना की सूचना स्थानीय पीएचसी को देते हुए एम्बुलेंस भेजने के लिए आग्रह किया. सूचना मिलते ही पीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ श्रीचंद पंडित ने एम्बुलेंस चालक को घटनास्थल पर भेजते हुए घायल को पीएचसी लाने का निर्देश दिया. गंभीर रूप से घायल कोआरी निवासी 10 वर्षीय अहमद राइन, रामपुर निवासी राजनन्दन चौधरी, 45 वर्षीय अनीता देवी, हरलाखी विसौल निवासी 50 बर्षीय कौशल्या देवी, स्थानीय 45 वर्षीय अमृता देवी, मधुरापुर निवासी 32 वर्षीय राजेश कुमार एवं 28 वर्षीय पूजा देवी, कोरियाही निवासी राजो देवी, हरदिया निवासी 65 वर्षीय सोमन महतो को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी के सदर अस्पताल भेजा गया है.

आंशिक जख्मी का किया गया प्राथमिक उपचारः वहीं आंशिक रूप से घायल स्थानीय लालू राम की 18 व 08 वर्षीय पुत्री रंजू कुमारी व प्रियंका कुमारी, पुपरी कर्पूरी चौक निवासी नवल किशोर चौधरी के 71 वर्षीय पुत्र कामेश्वर चौधरी एवं उनकी 62 वर्षीय पत्नी छाया जायसवाल, मझैर निवासी रामपुजन महतो के 25 वर्षीय पत्नी अनीता कुमारी, हरलाखी विसौल निवासी रामेश्वर महतो के 10 वर्षीय पुत्री कल्पना कुमारी को प्राथमिक उपचार करने के बाद छोड़ दिया गया.

बस का चक्का फटने से हुई घटनाः जानकारी के अनुसार दिन के करीब 2.30 बजे साहरघाट से पुपरी जा रही कन्हैया बस बीआर 06 पीबी 0577 का अगला चक्का फटने के कारण चालक का नियंत्रण खो गया. जिसके कारण सड़क किनारे खेत में बस पलट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर बस का चक्का अगर सड़क किनारे बिछाए गए केबल में नहीं फंसता तो हादसा बड़ा हो सकता था. घटना की जानकारी प्राप्त होते हीं एएसआई सतीश सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में लेते हुए. घायलों को लेकर पीएचसी पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.