सीतामढ़ी: नेपाल के तराई इलाके में जोरदार बारिश के कारण जिले के ऊपर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जिले में बागमती अधवारा समूह की झीम नदी और लक्ष्मणा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इन नदियों के बढ़ते पानी के दवाब के कारण शिवहर जिले को जोड़ने वाली सड़क पर बना पुल धंस चुका है. जिस वजह से एनएच-77 प्रेम नगर चौक से भाले से होते हुए शिवहर जिला से संपर्क पूरी तरह से भंग हो चुका है.
![पानी में आवाजाही करते लोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sit-01-fioodnh-routine-bh10041_23072020123552_2307f_00769_459.jpg)
जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे ग्रामीण
प्रेम नगर चौक से होते हुए भाले गिसारा परसौनी प्रखंड से शिवहर जिले को जोड़ने वाली सड़क पर पूरी तरह से आवजाही बंद हो चुकी है. इस सड़क से सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन लोग आवागमन करते थे. बता दें कि पुल लखनदेई नदी के जलस्तर पर बढ़ते दवाब के कारण जमींदोज हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि वह जान जोखिम में डालकर अपनी यात्रा कर रहे है. पुल के टूटे 4 दिन बीत चुके हैं. कई बार सूचना देने के बाद भी अभी तक जिला प्रशासन ने मामले पर ध्यान नहीं दिया है.
दर्जनों गांव के लोग हुए प्रभावित
पुल के जमींदोज होने से भाले और शिरा इलाके के दर्जनों गांव के लोग प्रभावित हुए है. इस इलाके में लगभग 15 सौ की आबादी रहती है. इलाके के लोगों ने बताया कि उनके गांव में पानी चारो तरफ फैल चुका है. खाद्य सामग्री खरीदने के लिए वे अपनी जाम को खतरे में डालकर पुल पर आवाजाही करने को मजबूर है. पिछले साल भी बाढ़ के कारण यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. बावजूद किसी अधिकारी ने हमारी सुध नहीं ली थी. इस साल भी हम भगवान भरोसे जी रहे हैं.