ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: लॉकडाउन में मदद के लिए आगे आए BJP कार्यकर्ता, जरूरतमंदों को पहुंचा रहे राशन - लॉकडाउन के कारण बढ़ी परेशानी

लॉकडाउन के कारण गरीब और असहाय लोगों के सामने खाने-पीने का संकट आन पड़ा है. ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ता और नेता लॉकडाउन के शुरुआती दिनों से ही लोगों को खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं.

लोगों में राहत सामग्री बांट रहे बीजेपी कार्यकर्ता
लोगों में राहत सामग्री बांट रहे बीजेपी कार्यकर्ता
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 11:27 AM IST

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी गरीब, दिहाड़ी मजदूरों और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को झेलनी पड़ रही है. इनकी समस्याओं के सामान के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर से मदद कर रहा है. इस बीच केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिला बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता भी सड़कों पर उतरकर खाद्य सामग्री का वितरण करते नजर आ रहे हैं.

बीते सोमवार को डुमरा और विश्वनाथपुर पंचायत में जरूरतमंदों के बीच राशन बांटा गया. व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील कुमार ब्याहुत ने गरीब मजदूर और असहाय लोगों के बीच चावल, दाल, आटा, तेल, साबुन, आलू, प्याज सहित अन्य सामग्री बांटी. मौके पर सुनील ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद भाजपा के कार्यकर्ता और नेता जिले के विभिन्न हिस्सों में जाकर अपने निजी कोष से गरीब असहाय मजदूरों के बीच राशन वितरण कर रहे हैं.

sitamarhi
बीजेपी कार्यकर्ता लोगों में बांट रहे राशन

लॉकडाउन तक जारी रहेगा राहत कार्य
मौके पर मौजूद भाजपा नेता और समाजसेवी मनोज जैन ने कहा कि जिले में एक भी गरीब असहाय मजदूरों को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा. जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक इन लोगों के बीच राशन सहित अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाता रहेगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी असहाय मजदूर को किसी भी आवश्यक वस्तु की आवश्यकता है तो वह मुझे फोन करे.

लॉकडाउन का पालन करने की कर रहे अपील
बता दें कि जनसेवा कर रहे भाजपा नेता और कार्यकर्ता लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की लगातार अपील कर रहे हैं. बीजेपी नेता मनोज ने बताया कि लगातार वे और उनकी टीम जिले के लोगों से लॉकडाउन अपनाने और अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रही है. वहीं, सरकार की ओर से लॉकडाउन को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसका ख्याल रखने की भी सलाह दी जा रही है.

सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी गरीब, दिहाड़ी मजदूरों और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को झेलनी पड़ रही है. इनकी समस्याओं के सामान के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर से मदद कर रहा है. इस बीच केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जिला बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता भी सड़कों पर उतरकर खाद्य सामग्री का वितरण करते नजर आ रहे हैं.

बीते सोमवार को डुमरा और विश्वनाथपुर पंचायत में जरूरतमंदों के बीच राशन बांटा गया. व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील कुमार ब्याहुत ने गरीब मजदूर और असहाय लोगों के बीच चावल, दाल, आटा, तेल, साबुन, आलू, प्याज सहित अन्य सामग्री बांटी. मौके पर सुनील ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद भाजपा के कार्यकर्ता और नेता जिले के विभिन्न हिस्सों में जाकर अपने निजी कोष से गरीब असहाय मजदूरों के बीच राशन वितरण कर रहे हैं.

sitamarhi
बीजेपी कार्यकर्ता लोगों में बांट रहे राशन

लॉकडाउन तक जारी रहेगा राहत कार्य
मौके पर मौजूद भाजपा नेता और समाजसेवी मनोज जैन ने कहा कि जिले में एक भी गरीब असहाय मजदूरों को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा. जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक इन लोगों के बीच राशन सहित अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाता रहेगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी असहाय मजदूर को किसी भी आवश्यक वस्तु की आवश्यकता है तो वह मुझे फोन करे.

लॉकडाउन का पालन करने की कर रहे अपील
बता दें कि जनसेवा कर रहे भाजपा नेता और कार्यकर्ता लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की लगातार अपील कर रहे हैं. बीजेपी नेता मनोज ने बताया कि लगातार वे और उनकी टीम जिले के लोगों से लॉकडाउन अपनाने और अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रही है. वहीं, सरकार की ओर से लॉकडाउन को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसका ख्याल रखने की भी सलाह दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.