सीतामढ़ी: बिहार राज्य दफादार चौकीदार संघ के नेता समाहरणालय स्थित डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा से मिले. कार्यालय कक्ष में उन्होंने अपने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में डीएम को एक ज्ञापन सौंपा. दफादार चौकीदार संघ के नेताओं ने डीएम से मांग की है कि बिहार सरकार के द्वारा दफादार चौकीदार के लिए जो नियमावली बनाई गई है, उसे लागू करवाएं.
"सरकार के द्वारा जो नियमावली बनाई गई है, उसमें भी स्वैच्छिक सेवानिवृत्त उनके परिवार के किसी एक को उनके पद पर बहाल करना है. लेकिन सरकार और जिला प्रशासन इसे नहीं मान रही है. इसी को लेकर हवाई अड्डा मैदान में चौकीदार दफादार संघ की बैठक की गई है और इसका ज्ञापन डीएम को सौंपा गया है"- डॉ. संत सिंह, सचिव, बिहार राज्य प्रदेश दफादार चौकीदार संघ
ये भी पढ़ें: बिहार में उद्योगों ने पकड़ी रफ्तार, 75% उद्योगों में उत्पादन शुरू
सौतेला व्यवहार कर रही सरकार
जिले के दफादार चौकीदार संघ के नेताओं ने बिहार प्रदेश से आए संघ के नेता के नेतृत्व में डुमरा हवाई अड्डा मैदान में अपने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में एक बैठक की.
बैठक में नेताओं ने कहा कि उनकी पांच सूत्री मांग बिहार सरकार के नियमावली के अनुसार ही है. सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. वहीं बिहार प्रदेश से आए नेताओं ने जिला दफादार चौकीदार संघ के जिला अध्यक्ष के पद पर पूर्णेन्दु सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया.