सीतामढ़ी: कोरोना महामारी से बाचाव को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है. इसी कड़ी में जिले के पुपरी प्रखंड के महादेव मंदिर के पास एक निजी डेंटल क्लिनिक में ऑटोमेटिक सैनेटाइजर टनल लगाया गया है. जिसका उद्घाटन बुधवार को पुपरी प्रखंड विकास पदाधिकारी रागिनी साहू ने फीता काटकर किया.
'डॉक्टर्स और पुलिस से मिली प्रेरणा'
ऑटोमेटिक सेनेटाइजर टनल का निर्माण करने वाले दरभंगा निवासी मो. तौसीफ आलम ने बताया कि कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए डॉक्टर और पुलिस इसके खिलाफ जंग लड़ रहे हैं तो हमें भी इन लोगों की मदद करनी चाहिए. इसीलए मैं ने कुछ डॉक्टरों से बात कर ऑटोमेटिक सेनेटाइजर टनल का निर्माण किया. इसके साथ ही तौसीफ ने कहा कि ऑटोमेटिक सैनेटाइजर टरनल को अधिक से अधिक दुकानों पर लगाने का लक्ष्य है. जिससे कि कोरोना महामारी से लोगों को बचाया जा सके.
सैनेटाइजर टनल से लोगों को मिलेगी मदद
सेनेटाइज टनल का उद्घाटन करने पहुंची प्रखंड विकास पदाधिकारी रागिनी साहू ने कहा कि क्लीनिक में आने वाले लोगों को इस ऑटोमेटिक सैनेटाइजर टनल से गुजरना होग. इससे लोग सैनेटाइज होकर ही क्लिनिक में प्रवेश करेंगे और अपना इलाज करवाएंगे. जिससे कोरोना के महामारी फैलने का खतरा नहीं रहेगा.