ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: जनकपुर से लौट रहे राजा राम की बारात का पुनौरा धाम में भव्य स्वागत

सीतामढ़ी में जनकपुर से लौट रहे भगवान राम की बारात का भव्य स्वागत किया गया. ये बारात जनकपुर से विवाह पंचमी के बाद वापस अयोध्या लौट रहा था. इसी दौरान जिले के पुनौरा धाम में बारातियों का भव्य स्वागत किया गया. पढे़ं पूरी खबर.

सीतामढ़ी में राम बारतियों का भव्य स्वागत
सीतामढ़ी में राम बारतियों का भव्य स्वागत
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 2:22 PM IST

सीतामढ़ी: विवाह पंचमी के मौके पर जनकपुर में भगवान राम और माता सीता के विवाह के उपरांत भगवान राम की बारात (Lord Rama Barat) जनकपुर से सीतामढ़ी के पुनौरा धाम पहुंची. जहां जिले वासियों ने बारातियों का भव्य स्वागत किया. जनकपुर से लौट रहे बारातियों के स्वागत के लिए यहां के लोग सड़क के दोनों किनारे खड़े होकर इंतजार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:Vivah Panchami : विवाह पंचमी पर क्यों नहीं किए जाते बियाह, पढ़ें पौराणिक कथा

अयोध्या से राजा राम के विवाह को लेकर चली बारात जनकपुर में विवाह के उपरांत सीतामढ़ी जिला पहुंची. जहां जिले वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया. बारातियों के रुकने के लिए पूर्व से ही तैयारी की गई थी. बारातियों को शुक्रवार को पुनौरा धाम स्थित धर्मशाला में ठहराया गया और वहीं मंदिर के महंत के द्वारा बारातियों के खाने पीने की व्यवस्था की गई.

देखें वीडियो

बीती रात सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम जानकी मंदिर में लक्ष्मणा नदी पर शहर वासियों ने लाखों दिए जलाकर लक्ष्मणा घाट और मंदिर को दिए से रोशन कर दिया. बता दें कि विवाह पंचमी के मौके पर राम और सीता की विवाह को लेकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बारत चली थी. जो जनक पहुंची. जहां विवाह के बाद बारात वापस लौट गई. इसी दौरान राजा राम की बारात का पुनौरा धाम में भव्य स्वागत (Grand Welcome Of Ram Barat In Punora Dham) किया गया.

ये भी पढ़ें:धूमधाम से मनाया गया भगवान राम और सीता का विवाह उत्सव, निकाली गई बारात

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सीतामढ़ी: विवाह पंचमी के मौके पर जनकपुर में भगवान राम और माता सीता के विवाह के उपरांत भगवान राम की बारात (Lord Rama Barat) जनकपुर से सीतामढ़ी के पुनौरा धाम पहुंची. जहां जिले वासियों ने बारातियों का भव्य स्वागत किया. जनकपुर से लौट रहे बारातियों के स्वागत के लिए यहां के लोग सड़क के दोनों किनारे खड़े होकर इंतजार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें:Vivah Panchami : विवाह पंचमी पर क्यों नहीं किए जाते बियाह, पढ़ें पौराणिक कथा

अयोध्या से राजा राम के विवाह को लेकर चली बारात जनकपुर में विवाह के उपरांत सीतामढ़ी जिला पहुंची. जहां जिले वासियों ने उनका भव्य स्वागत किया. बारातियों के रुकने के लिए पूर्व से ही तैयारी की गई थी. बारातियों को शुक्रवार को पुनौरा धाम स्थित धर्मशाला में ठहराया गया और वहीं मंदिर के महंत के द्वारा बारातियों के खाने पीने की व्यवस्था की गई.

देखें वीडियो

बीती रात सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम जानकी मंदिर में लक्ष्मणा नदी पर शहर वासियों ने लाखों दिए जलाकर लक्ष्मणा घाट और मंदिर को दिए से रोशन कर दिया. बता दें कि विवाह पंचमी के मौके पर राम और सीता की विवाह को लेकर उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बारत चली थी. जो जनक पहुंची. जहां विवाह के बाद बारात वापस लौट गई. इसी दौरान राजा राम की बारात का पुनौरा धाम में भव्य स्वागत (Grand Welcome Of Ram Barat In Punora Dham) किया गया.

ये भी पढ़ें:धूमधाम से मनाया गया भगवान राम और सीता का विवाह उत्सव, निकाली गई बारात

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.