सीतामढ़ी: जिले के बाजपट्टी थाना अध्यक्ष अमिता सिंह आए दिन अपने कार्यों के चलते सुर्खियों में रहती हैं. पिछले दिनों एक चौकीदार के साथ मारपीट करने को लेकर थाना अध्यक्ष सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही थी. वहीं ताजा मामला एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर है. जिसके चलते एक बार फिर से थानाध्यक्ष सुर्खियों में हैं.
इसे भी पढ़े:संक्रमण के आंकड़े घटे, लेकिन कोविड से हो रही मौत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी क्यों? जानें वजह
थाना अध्यक्ष ने पत्रकार को दी धमकी
एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर जब समाचार संकलन को लेकर बाजपट्टी थाना पहुंचा तो थाना अध्यक्ष अमिता सिंह ने उक्त रिपोर्टर को थाने से बाहर चले जाने को कहा. थाना अध्यक्ष ने कहा कि अगर वह थाना से बाहर नहीं गया तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. दैनिक अखबार के रिपोर्टर सन्नी गुप्ता ने जब इसका विरोध किया तो थानाध्यक्ष ने उन्हें देख लेने की धमकी दी.
इसे भी पढ़े:पटना: मृतक परिवार के घर सांत्वना देने पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव
लाइन हाजिर हुई थी अमिता सिंह
अपने कामों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अमिता सिंह जब जिले के बैरगनिया थाना में पदस्थापित थी. इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता राकेश झा की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. जिसको लेकर बैरगनिया बाजार में काफी हंगामा हुआ था. हंगामें के बाद स्थानीय विधायक मोतीलाल प्रसाद के नेतृत्व में विधायकों का एक दल सुबे के मुखिया नीतीश कुमार से मिला था. जिसके बाद नीतीश कुमार के फरमान पर आईजी गणेश कुमार ने तत्कालीन डीएसपी अनिल कुमार से अमिता सिंह को लाइन हाजिर करने का निर्देश दिया था. अमिता सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया था. अब नए एसपी हरीकिशोर राय के पदस्थापन के बाद अमिता सिंह को बाजपट्टी थाना की कमान मिली. जिसके बाद लगातार थाना अध्यक्ष सोशल मीडिया पर अपने कारनामों के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं.