सीतामढ़ी: जिले में अपराधियों का इन दिनों कहर बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी लगातार जिले में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इधर जिले में अपराधियों ने लूट के दौरान गैस एजेंसी के एक कर्मी का मर्डर कर दिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस इस घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है.
लूट के दौरान अपराधियों ने मारी गोली
जिले के अपराधियों ने शिल्पी इंडेन गैस के कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र की है. जहां कठौर पंचायत अंतर्गत फलहारी टोला के समीप सुनसान जगह पर बाइक सवार बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने शिल्पी इंडेन गैस परशुरामपुर के कर्मी से गैस बिक्री के पैसे लूटने का प्रयास किया. लूट का विरोध करने पर सिर में गोली मारकर कर्मी की हत्या कर दी.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मृतक की पहचान परशुरामपुर गांव निवासी शोभा साह के 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई है. सुनील वर्षो से गांव के ही गैस एजेंसी में बतौर कर्मी के रूप में क्षेत्र में गैस सिलिंडर वितरण करने का काम करता था. घटना की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया.
'अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी'
स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि फलहारी टोला के समीप अपराधियों ने गैस एजेंसी के कर्मी से रुपये लूटने का प्रयास किया, जिसका उन्होंने विरोध किया और गाड़ी लेकर भागने लगे. इसी बीच अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी.