सितामढ़ीः शिवहर लोकसभा सीट पर 12 मई को होने वाले छठे चरण के चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां बीजेपी की उम्मीदवार रमा देवी और आरजेडी के उम्मीदवार फैजल अली के बीच मुकाबला है.
एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक 5000 से ज्यादा लोगों पर 107 और 1500 लोगों पर बंद पत्र के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. साथ ही 45 अपराधियों के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है. चुनाव को लेकर 7 एफएसटी और 7 एसएसटी टीम का गठन किया गया है. इसके अलावा चुनाव के दिन भारी संख्या में केंद्रीय पुलिस और राज्य पुलिस बल की तैनाती होगी.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जिले की सभी सीमाओं को सील कर प्रतिदिन वाहनों की चेकिंग की जा रही है. मैनरेवाल वोटरों को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिये पुलिस टीम लगातार काम कर रही हैं. बता दें कि शिवहर और बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा. शिवहर लोकसभा क्षेत्र के अंदर 8 विधानसभा क्षेत्र हैं. जिसमें 6 विधानसभा क्षेत्र मोतिहारी जिले के अंदर आता है.
आचार सहिंता के कई मामले दर्ज
दोनों विधानसभा क्षेत्र शिवहर और बेलसंड में 270 संवेदनशील और 46 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 4 लाख 11 हजार 289 वोटर वोट डालेंगे. जिसमें 2 लाख 18 हजार 870 पुरुष, 1 लाख 92 हजार 399 महिला और 13 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं. इस क्षेत्र में अब तक करीब 10 आदर्श आचार सहिंता का मामला दर्ज किया जा चुका है.