सीतामढ़ी: जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार के निर्देश के बाद भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले से पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. सोनबरसा थाना अध्यक्ष राजीव रंजन लगातार थाना क्षेत्र और भारत-नेपाल बॉर्डर पर गश्त करते नजर आ रहे हैं. प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है.
थानाध्यक्ष राजीव रंजन लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और लोगों को अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. सरकार और जिला प्रशासन से निर्देश के बाद थानाध्यक्ष बेहद सख्ती से लॉकडाउन का अनुपालन करा रहे हैं. वहीं, राजीव रंजन मंगलवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से उठक-बैठक करवाते नजर आए. साथ ही सोनबरसा थाना क्षेत्र में गरीबों के बीच राशन बांटते भी दिखे.
समय सीमा के अंदर ही खोलें दुकान
लॉकडाउन को लेकर एसपी के निर्देश के बाद सीमावर्ती क्षेत्र प्रशासन सख्ती बरत रही है. जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर ही दुकान आदि खोलने को कहा गया है.