सीतामढ़ीः गुरुवार को कन्हौली थाना क्षेत्र के मरपा कचोर के रहने वाले मारपीट में घायल एक व्यक्ति परिवार सहित सदर डीएसपी के कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कन्हौली थाना थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए. अधिकारी से शिकायत करते हुए उन्होंने बताया कि नगर थाना प्रभारी प्राथमिकी दर्ज करने एक एवज में 1 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. पैसे नहीं दे पाने की स्थिति में उन्हें थाने ले लौटा दिया गया.
नगर थाना प्रभारी पर रिश्वत मांगने का आरोप
दरअसल पीड़ित धीरज और उसके परिवार को पड़ोसी ने पीटकर घायल कर दिया. जिसके बाद सभी घायल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. इलाज के बाद प्राथमिकी दर्ज कराने नगर थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी टालमटोल करते रहे. प्राथमिकी दर्ज करने एक एवज में 1 लाख रुपए की मांग करने लगे.
सदर डीएसपी ने संंबंधिक थाने को दिया कार्रवाई का निर्देश
मामले को लेकर सदर डीएसपी डॉ. वीर धीरेन्द्र ने बताया कि कन्हौली थाना अध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. संबंधित डीएसपी को भी घटना से अवगत करा दिया गया है.