सीतामढ़ी: जिले के बेलसंड प्रखंड के सौली रुपौली पंचायत के मठ टोला में आग लग जाने की वजह से 4 घर जलकर राख हो गए. इस अग्निकांड में एक वृद्ध बुरी तरह झुलस गया. वहीं, इस घटना में लाखों की संपत्ति भी जलकर राख हो गई. जिसमें नगदी, कपड़ा अनाज और घरेलू अन्य सामग्री शामिल है.
अग्निकांड में 4 घर जलकर राख
स्थानीय लोगों और अग्निशमन गाड़ी के कर्मियों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के सही कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है. आग से झुलसने वाले रिझन साह ने बताया कि वह अपने घर में सो रहे थे कि अचानक आग की लपटें निकलने लगी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हे घटनास्थल से बाहर निकाला गया. रिझन साह को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. इस अग्निकांड में 4 घर जलकर राख हो गए हैं.
पीडितों को प्रदान की जाएगी सरकारी सहायता
पीड़ित परिवारों का बताना है कि इस क्षति के अलावा घटनास्थल के पास 5 किसानों की रखी गई फसल भी जलकर राख हो गई है. वहीं, अग्निकांड के संबंध में अंचलाधिकारी अरविंद प्रताप साही ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अग्निशामक गाड़ी को भेजा गया है. स्थानीय लोगों और अग्निशमन कर्मियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. घटना को लेकर पीड़ित परिवार की ओर से लिखित शिकायत की गई है. सभी पीड़ित परिवार को नियमानुसार सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी.