सीतामढ़ी :जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. गुरुवार को 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. अब कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 231 हो चुकी है. सभी को कोविड हेल्थ सेन्टर में भेजा गया है. वहीं, 13 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए, इससे अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या भी 167 हो गई है.
जिला वासियों से डीएम ने अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में 31 जुलाई तक जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों और नगर निकायों में लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसी स्थिति में हमें बेहद सावधान और सजग रहना है, जिससे लॉकडाउन के सकरात्मक परिणाम प्राप्त हो सके. जिले में लॉकडाउन बढ़ाने की नौबत नहीं आए. उन्होंने कहा कि अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले, बहुत जरूरी होने पर ही घर से मास्क पहनकर निकले. 2 गज दूरी का अवश्य पालन करें. सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते रहें.
![सीतामढ़ी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:22:18:1594947138_bh-sit-24-corona-positive-found-in-the-district-7206769_16072020214837_1607f_1594916317_190.jpg)
जांच में आई तेजी
डीएम ने कहा कि अब जिले में ही ट्रूनेट मशीन और रैपिड टेस्ट जांच शुरू हो गई है, जिससे जांच की संख्या बढ़ी है. वहीं जांच में समय भी काफी कम लग रहा है, जिससे अब समय पर इलाज भी शुरू करने में मदद मिल रही है. काफी संख्या में लोग सहजता के साथ ठीक भी हो रहे हैं. किसी को भी पैनिक होने की आवश्यता नहीं है. वहीं, सीतामढ़ी में अब 61 एक्टिव केस रह गए हैं. अब तक 3 मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी है.