सीतामढ़ी: शनिवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला अधिकारी सर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा के निर्देश के बाद जिला पुलिस बल ने डुमरा जेल में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने जेल के वार्डों से दो मोबाइल और एक चार्जर बरामद किया.
बता दें कि डुमरा जेल में छापेमारी के दौरान लगातार मोबाइल के साथ आपत्तिजनक सामान बरामद किया जाता है. अपराधियों के द्वारा डुमरा जेल से आतंक का साम्राज्य चलाया जाता है. अपराधियों के द्वारा लगातार जेल से ही व्यापारियों से रंगदारी की मांग की जाती है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से जेल में लगातार छापेमारी की जाती है.
चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त
बता दें कि विधानसभा चुनाव को सफल बनाने और शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने के लिए सभी सरकारी तंत्र अपने कर्तव्यों में जुट गया है. 28 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस है. वैसे संदिग्ध लोगों पर पुलिस प्रशासन अपनी निगाहें भी टिकाए हुए हैं, जो शांति व्यवस्था में खलल डालना चाहता है.