ETV Bharat / state

सीतामढ़ीः घर में आग लगने से 2 लाख की संपत्ति का नुकसान, मुआवजे की मांग - घटना रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के धनुषि पंचायत अंतर्गत खोपी गांव की

सीतामढ़ी जिले में घर में आग लगने से 2 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग के कारण घर में रखे सभी सामान जलकर नष्ट हो गए. मुखिया ने सीओ से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पढ़ें पूरी खबर...

घर में आग
घर में आग
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 8:12 PM IST

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले में घर में आग लग गई. आग लगने से 2 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान (2 Lakh Loss Due to Fire in Sitamarhi) हुआ है. अगलगी की इस घटना के दौरान घर में रखे अनाज, कपड़े, बिछावन, फर्नीचर समेत अन्य सभी सामान जल कर नष्ट हो गए. घटना रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के धनुषि पंचायत अंतर्गत खोपी गांव की है. आशंका जतायी जा रही है कि किसी ने जानबूझकर झोपड़ी में आग लगा दी. मुखिया ने सीओ से बात पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

इन्हें भी पढ़ें- सीतामढ़ी में आग लगने से 6 घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

पीड़ित खोपी गांव निवासी जगदीश सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह-सुबह घर के सभी लोग सोए हुए थे. अचानक से घर में आग लग गई. परिवार के लोग चिल्लाने लगे, हल्ला सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन इससे पहले सबकुछ जलकर राख हो गया था. घटना के बाद किसी तरह परिवार समेत हमलोग वहां से बचकर बाहर निकले.

इन्हें भी पढ़ें- सीतामढ़ी में 12 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 3 किलो चरस और 2 किलो चांदी जब्त

जगदीश सिंह ने बताया कि घटना में 2 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना के संबध में स्थानीय थाना और सीओ को जानकारी दे दी गई है. ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने जानबूझकर मेरे घर में आग लगा दी है. जगदीश सिंह ने आगे कहा कि मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है. वहीं स्थानीय मुखिया ने सीओ से बात पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. ज्ञात हो कि हाल के दिनों में जिले में आग लगने की कई घटनाएं हो रही है. आग से प्रभावित इलाके में व्यापक नुकसान हो रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले में घर में आग लग गई. आग लगने से 2 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान (2 Lakh Loss Due to Fire in Sitamarhi) हुआ है. अगलगी की इस घटना के दौरान घर में रखे अनाज, कपड़े, बिछावन, फर्नीचर समेत अन्य सभी सामान जल कर नष्ट हो गए. घटना रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के धनुषि पंचायत अंतर्गत खोपी गांव की है. आशंका जतायी जा रही है कि किसी ने जानबूझकर झोपड़ी में आग लगा दी. मुखिया ने सीओ से बात पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

इन्हें भी पढ़ें- सीतामढ़ी में आग लगने से 6 घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

पीड़ित खोपी गांव निवासी जगदीश सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह-सुबह घर के सभी लोग सोए हुए थे. अचानक से घर में आग लग गई. परिवार के लोग चिल्लाने लगे, हल्ला सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन इससे पहले सबकुछ जलकर राख हो गया था. घटना के बाद किसी तरह परिवार समेत हमलोग वहां से बचकर बाहर निकले.

इन्हें भी पढ़ें- सीतामढ़ी में 12 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 3 किलो चरस और 2 किलो चांदी जब्त

जगदीश सिंह ने बताया कि घटना में 2 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना के संबध में स्थानीय थाना और सीओ को जानकारी दे दी गई है. ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने जानबूझकर मेरे घर में आग लगा दी है. जगदीश सिंह ने आगे कहा कि मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है. वहीं स्थानीय मुखिया ने सीओ से बात पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. ज्ञात हो कि हाल के दिनों में जिले में आग लगने की कई घटनाएं हो रही है. आग से प्रभावित इलाके में व्यापक नुकसान हो रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.