सीतामढ़ी: जिले में सोमवार को 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी पहले से ही परिहार में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के कांटेक्ट लिस्ट में शामिल हैं. इसी के साथ अब जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 43 हो चुकी है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने इसकी जानकारी दी.
कोरोना पॉज़िटिव मरीजों को किया जा रहा कोविड हेल्थ सेन्टर में ट्रांसफर
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लगातार हजारों प्रवासी मजदूर सीतामढ़ी पहुंच रहे है. इनकी स्क्रीनिंग के बाद उन्हें उनके संबंधित प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेन्टर में रखा जा रहा है. नए कोरोना संक्रमित भी सेन्टर में आवासित थे. पहले से ही उस क्वॉरेंटाइन सेन्टर को कंटेंमेंट जोन बनाया जा चुका है. सभी कोरोना पॉज़िटिव मरीजों को कोविड हेल्थ सेन्टर में ट्रांसफर भी किया जा रहा है. जहां स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश के तहत इलाज की व्यवस्था की गई है.
![sitamarhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-sit-11-corona-positive-in-the-district-7206769_25052020170804_2505f_1590406684_1063.jpg)
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने की लोगों से अपील
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा है कि किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है. लेकिन लगातार बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर ये जरूरी है कि हम सजग और सतर्क रहे, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन रखें, मास्क का इस्तेमाल करें और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें.