ETV Bharat / state

VIDEO : इस तरह तमंचे पर बिहार में हो रही है लूट - Plunder incident in Sitamarhi

कुरियर कंपनी के दफ्तर से हथियार के बल पर 3 अपराधियों ने करीब 10 लाख रुपये की लूट कर ली. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवा दिया गया है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 2:03 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 3:15 PM IST

सीतामढ़ी: जिले में अपराधियों के हौसले काफी बढ़े हुए हैं. अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देकर अपराध की घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला मेहसौलत ओपी इलाके का है. जहां 3 हथियारबंद अपराधियों ने एक निजी कुरियर कंपनी के ऑफिस से 10 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया.

सीतामढ़ी
हथियार के बल पर लूट

बता दें कि लूट के दौरान अपराधियों ने कुरियर कंपनी के ऑफिस में मौजूद आधा दर्जन कर्मचारियों को हथियार का भय दिखाकर उसे साइड कर दिया. दराज और लॉकर में रखे सारे रुपये लूट लिए. अपराधियों ने एक राउंड फायरिंग भी की. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

सीतामढ़ी
कुरियर कंपनी के ऑफिस में लूट की घटना

घटना के बाद दहशत का माहौल
ऑफिस के कर्मचारियों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से हुए व्यवसाय का पैसा बैंक बंद होने के कारण जमा नहीं किया गया था. जिसे अपराधियों ने लूट लिया. बताया जाात है कि अपराधी ने जब गोली चलाया तो इस घटना में एक कर्मचारी बाल-बाल बच गया. वहीं, सीसीटीवी कैमरे का मॉनिटर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद से कुरियर कंपनी के ऑफिस में दहशत का माहौल व्याप्त है.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
कंपनी के टीम लीडर राम शंकर शर्मा ने बताया कि वारदात के समय वो अपने सहकर्मियों के साथ काम कर रहे थे. इसी दौरान तीन हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर सदर डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

सीतामढ़ी: जिले में अपराधियों के हौसले काफी बढ़े हुए हैं. अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देकर अपराध की घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला मेहसौलत ओपी इलाके का है. जहां 3 हथियारबंद अपराधियों ने एक निजी कुरियर कंपनी के ऑफिस से 10 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया.

सीतामढ़ी
हथियार के बल पर लूट

बता दें कि लूट के दौरान अपराधियों ने कुरियर कंपनी के ऑफिस में मौजूद आधा दर्जन कर्मचारियों को हथियार का भय दिखाकर उसे साइड कर दिया. दराज और लॉकर में रखे सारे रुपये लूट लिए. अपराधियों ने एक राउंड फायरिंग भी की. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

सीतामढ़ी
कुरियर कंपनी के ऑफिस में लूट की घटना

घटना के बाद दहशत का माहौल
ऑफिस के कर्मचारियों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से हुए व्यवसाय का पैसा बैंक बंद होने के कारण जमा नहीं किया गया था. जिसे अपराधियों ने लूट लिया. बताया जाात है कि अपराधी ने जब गोली चलाया तो इस घटना में एक कर्मचारी बाल-बाल बच गया. वहीं, सीसीटीवी कैमरे का मॉनिटर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद से कुरियर कंपनी के ऑफिस में दहशत का माहौल व्याप्त है.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
कंपनी के टीम लीडर राम शंकर शर्मा ने बताया कि वारदात के समय वो अपने सहकर्मियों के साथ काम कर रहे थे. इसी दौरान तीन हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर सदर डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

Intro:कुरियर कंपनी के दफ्तर से हथियार के बल पर लाखों की लूट तीन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम।


Body:जिला मुख्यालय के मेहसौल ओपी क्षेत्र के राजोपट्टी मोहल्ला स्थित देल्हीवेरी प्राइवेट लिमिटेड कुरियर कंपनी के दफ्तर में रविवार की देर शाम तीन हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान अपराधियों ने कुरियर कंपनी के दफ्तर में तैनात आधा दर्जन कर्मियों को अपने कब्जे में लेकर करीब दस लाख रुपए लूट लिए। दफ्तर के कर्मियों का बताना है कि शुक्रवार, शनिवार और रविवार को जो व्यवसाय हुआ था वह सभी पैसा बैंक बंद होने के कारण जमा नहीं करा पाया गया था। इसलिए 3 दिनों का करीब 10 लाख रुपया दफ्तर के दराज में रखा था जिससे अपराधी लूट कर चले गए। इसके अलावा अपराधियों ने दफ्तर के कमरे में जो लॉकर रखा था उसे भी खोल कर उसके अंदर रखे पैसे भी लूट लिए।
बाइट 1, राम शंकर शर्मा। टीम लीडर देल्हीवेरी प्राइवेट लिमिटेड कुरियर कंपनी राजोपट्टी सीतामढ़ी।
इस दौरान अपराधियों ने गोलीबारी भी की इस गोलीबारी में कर्मी तो बाल-बाल बच गया लेकिन सीसीटीवी कैमरे का मॉनिटर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद से कुरियर कार्यालय में दहशत का माहौल व्याप्त है। टीम लीडर राम शंकर शर्मा ने बताया कि वारदात के समय वह अपने सहकर्मियों के साथ काम कर रहा था इसी दौरान तीन हथियारबंद अपराधी अंदर आए और उसने सभी कर्मियों को कब्जे में ले लिया। राम शंकर के बयान पर तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं कार्यालय के कर्मियों का बताना है कि इस दफ्तर में प्रतिदिन साढे तीन लाख से चार लाख का व्यवसाय होता है। लेकिन कंपनी के संचालक द्वारा कोई भी सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं की गई है। जिस कारण दफ्तर के कर्मी अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं।
पी टू सी -----राहुल देव सोलंकी।


Conclusion:इस संबंध में पूछे जाने पर सदर डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच की है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। लेकिन अब तक किसी तरह की सफलता नहीं मिल पाई है। वंही कार्यालय के प्रबंधक ने बताया कि जिस दौरान अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे उस वक्त घटनास्थल से करीब 300 मीटर की दूरी पर टाइगर जवान मौजूद था। लेकिन सूचना के बाद भी उसने अपराधी का पीछा नहीं किया और अपराधी लूट की रकम लेकर बड़े आराम से चलते बने।
Last Updated : Feb 10, 2020, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.