शेखपुरा: जिले में सामुदायिक स्तर पर कोरोना संक्रमण लगातार बहुत तेजी से बढ़ रहा है. जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ महिला चिकित्सक, अधिवक्ता और बैंक कर्मी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. जिले में सोमवार को सर्वाधिक 26 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिससे जिले में हड़कंप मचा गया है.
संक्रमित की संख्या हुई 340
बता दें जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार प्रतिदिन दर्जन भर से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. एसीएमओ डॉ.कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में सोमवार को कुल 26 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से कुल संख्या 340 हो गई है. जिसमें चेवाड़ा पीचसी की महिला चिकित्सक, शेखपुरा न्यायलय के अधिवक्ता, बरबीघा प्रखंड के 2 बैंक कर्मी, शेखपुरा एसबीआई बैंक के तीन कर्मी के साथ-साथ बंगाली, मेहूस 5, जमालपुर रोड, प्रोफेसर कॉलोनी, चेवाड़ा, घाटकुसुंभा, बरबीघा के संक्रमित शामिल हैं.
185 लोग हुए स्वस्थ
सभी को स्वास्थ विभाग के कर्मी ने शहर के जखराज स्थान स्थित कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया है. जबकि कई लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है. पॉजिटिव होने वाले मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उनका भी सैंपल जांच के लिए लिया जा रहा है. वहीं जिले में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 185 हो गई है.
स्वास्थय कर्मियों की बढ़ी चिंता
वर्तमान समय में जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 143 है. सभी संक्रमित व्यक्तियों का बेहतर इलाज मेडिकल टीम कर रही है. एका-एक जिले में कोरोना संक्रमितों की बेतहाशा बढ़ोतरी होने से स्वास्थय कर्मियों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं अब उनको खुद की चिंता सताने लगी है.
दुकान सील करने का आदेश
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बिहार सरकार के निर्देश पर पूरे बिहार में लॉकडाउन जारी है. जिसको लेकर विशेष निर्देश के साथ आपातकालीन दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का आनुपालन नहीं कर रहे हैं.
जिसको लेकर डीएम इनायत खान ने निर्देश दिया है कि नियम का अनुपालन नहीं करने वाले दुकानों को अविलंब सील कर दुकानदार से आर्थिक दंड वसूला जाए. इस आदेश के बाद जिले के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं डीएम के निर्देश पर संबंधित अधिकारी जिले में घूम-घूम कर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करा रहे हैं.