शेखपुरा: जिले के बाजिदपुर स्थित पुलिस केंद्र में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर एसपी दयाशंकर, मुख्यालय डीएसपी राजवंश सिंह के अलावा जिले के सभी थाने के थानाध्यक्ष और पुलिस जवान शामिल हुए. एसपी सहित अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर शहीद जवानों को श्रंद्धाजलि दी.
21 अक्टूबर 1959 को 20 जवान शहीद
एसपी दयाशंकर ने पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के पुलिस अधिकारी करम सिंह के नेतृत्व में 20 जवानों की पुलिस टोली हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख में 16,000 फीट की ऊंचाई पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान चीन की सेना ने घात लगाकर उन पर हमला कर दिया. इस आक्रमण में 09 जवान वीर गति को प्राप्त हो गए थे. तब से पुलिस संस्मरण दिवस मानाया जाने लगा है. उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्यों को बहादुरी से निभाते-निभाते शहीद होने वाले जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उनकी बहादुरी पर पुलिस जवानों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी गर्व है.
एसपी ने दी श्रद्धांजलि
इस दौरान एसपी ने सभी पुलिस जवानों को अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी सजगता से कार्य करने का भी संकल्प दिलाया. इसके साथ ही बुराइयों के आगे किसी भी सूरत में नहीं झुक कर और उसका डटकर सामना करने के लिए हमेशा तत्पर रहने का पाठ पढ़ाया. इस कार्यक्रम के दौरान एसपी-डीएसपी और वहां मौजूद पुलिस जवानों ने शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बिहार पुलिस मेंस एसोशियन के अध्यक्ष अवध स्नेही, सचिव प्रबिन्द्र पासवान, कोषाध्यक्ष कुमार मणीन्द्रनाथ सिंह, उपाध्यक्ष अजित कुमार, पंकज कुमार सहित सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद रहे.