शेखपुरा: जिले में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी और बचाव को लेकर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही सभी पंचायतों के सभी वार्डों में स्थानीय मुखिया और वार्ड मेंबर की तरफ से नि:शुल्क 4 मास्क और एक साबुन का वितरण किया जा रहा है. इस प्रचार अभियान में लोगों से मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाकर रखने की अपील की जा रही है.
शेखपुरा जिले के घाटकुसम्भा और गगौर के दलित बस्ती में कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों को जागरूक करने के लिए ये अपील नुक्कड़ नाटक के माध्यम से की जा रही है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के प्रति जागरूक करने वाले नाटक को देखने के लिए जुटी भीड़ कोरोना को लेकर लापरवाह दिखी. इस दौरान शारीरिक दूरी का कोई ख्याल नहीं रखा गया. उपस्थित भीड़ में किसी ने मास्क इत्यादि भी नहीं लगाया था.
'मास्क जीवन का रक्षक है'
बता दें कि जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के तरफ नए-नए कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इससे बचने के लिए मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस का अनुपालन और अपने हाथों को लगातार हैंड वाश/साबुन से साफ करने के बारे में बताया जा रहा है. इस संबंध में डीपीआरओ ने बताया कि यदि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचना चाहते हैं, तो घर से बाहर निकलते समय उच्च गुणवत्ता का मास्क जरूर पहन लें. आज के समय में मास्क ही जीवन का रक्षक है, इसके माध्यम से संक्रमित व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को संक्रमित नहीं करेगा.