शेखपुराः जिला सहित पूरे बिहार में शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. इसके तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका दिया जा रहा है. इसी कड़ी में एसपी कार्तिकेय के.शर्मा ने सदर अस्पताल पहुंचकर टीका लिया.
'कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. यह टीका अपने देश में बना है, जोकि पूरी तरह से सुरक्षित है और कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. अपनी बारी आने पर सभी लोगों को बढ़-चढ़कर टीका लेना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए.' - कार्तिकेय के शर्मा, एसपी
ये भी पढ़ेंः बिहार के 14 जेल अधीक्षकों का हुआ तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
'16 जनवारी से शेखपुरा में टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया गया. शनिवार से दूसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. इसके तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका दिया जा रहा है.' - डॉ.वीर कुंवर सिंह, सिविल सर्जन