ETV Bharat / state

शेखपुरा विधायक ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद - बिहार न्यूज

Chhath Puja In Sheikhpura: शेखपुरा में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है. डीएम से लेकर पुलिस अधिकारी तक हर कोई छठ पूजा की तैयारी में जुट गए हैं. इस बीच शेखपुरा विधायक ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कई आवश्यक निर्दश दिए.

Chhath Puja In Sheikhpura
शेखपुरा विधायक ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 7:57 PM IST

शेखपुरा: बिहार में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय आस्था व उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत 17 नवंबर से होने वाली है. ऐसे में छठ घाटों पर पूजा की तैयारियों को लेकर हर जिलों के डीएम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. इस बीच गुरुवार को शेखपुरा विधायक ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसडीएम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद दिखें. जहां उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद: दरअसल, शेखपुरा जिले में छठ को लेकर विभिन्न घाटों पर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. गुरुवार को निरीक्षण करने पहुंचे शेखपुरा से राजद विधायक विजय सम्राट, एसडीपीओ अरविंद सिन्हा, एसडीम, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार, वीडियो राजीव रंजन सहित अन्य पदाधिकारी ने छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के रातोइया, अरघौती मंदिर छठ घाट, हसनगंज, एकसारी, सिरारी सहित अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही विधायक ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही छठ व्रतियों की सभी सुविधाओं का ख्याल रखने का निर्देश दिया है.

Chhath Puja In Sheikhpura
शेखपुरा विधायक ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

"छठ पूजा करने वाले लोगों को किसी तरह की कोई कठिनाई ना हो इसको देखते हुए जिला प्रशासन अपनी तैयारियां पूरी करने में जुट गया है. अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए है. घाटों पर जल्द से जल्द साफ सफाई, समुचित रोशनी की व्यवस्था जैसे कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है." - विजय सम्राट, राजद विधायक, शेखपुरा.

लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था: विधायक ने छठव्रतियों का विशेष ख्याल रखने का दिया निर्देश: शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने छठ व्रतियों का विशेष ख्याल रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को सुरक्षित चेंजिंग रूम, लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मियों की नियुक्ति, भीड़भाड़ वाले छठ घाट पर एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम रखने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही भीड़ को देखते हुए रेलवे ट्रैक के समीप वाले छठ घाटों पर ट्रेन की रफ्तार धीमी हो इसके लिए भी रेलवे के अधिकारियों से संपर्क करने का निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सुरक्षा के लिए विभिन्न छठ घाटों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ महिला पुलिस कर्मियों को नियुक्त करने, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रोड मैप तैयार करने और बड़े बहनों के प्रवेश को रोकने के भी निर्देश दिए हैं.

Chhath Puja In Sheikhpura
छठ को लेकर बैठक

शेखपुरा डीएम ने भी कई छठ घाटों का किया निरीक्षण: शेखपुरा डीएम जे प्रियदर्शनी ने भी जिले के कई छठ घाट का निरीक्षण किया. इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर किए गए तैयारी का जायजा लिया. शेखपुरा एसपी और डीएम ने संयुक्त आदेश में विधि व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने एवं विभिन्न घाटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति करने विभिन्न थाना अध्यक्षों से अपने क्षेत्र में त्यौहार खत्म होने तक लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़े- Chhath Puja 2023: जहानाबाद डीएम ने छठ घाट का किया निरीक्षण, पदाधिकारी को दिए कई आवश्यक निर्देश

शेखपुरा: बिहार में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय आस्था व उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत 17 नवंबर से होने वाली है. ऐसे में छठ घाटों पर पूजा की तैयारियों को लेकर हर जिलों के डीएम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. इस बीच गुरुवार को शेखपुरा विधायक ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसडीएम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद दिखें. जहां उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान ये रहे मौजूद: दरअसल, शेखपुरा जिले में छठ को लेकर विभिन्न घाटों पर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. गुरुवार को निरीक्षण करने पहुंचे शेखपुरा से राजद विधायक विजय सम्राट, एसडीपीओ अरविंद सिन्हा, एसडीम, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार, वीडियो राजीव रंजन सहित अन्य पदाधिकारी ने छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के रातोइया, अरघौती मंदिर छठ घाट, हसनगंज, एकसारी, सिरारी सहित अन्य छठ घाटों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही विधायक ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही छठ व्रतियों की सभी सुविधाओं का ख्याल रखने का निर्देश दिया है.

Chhath Puja In Sheikhpura
शेखपुरा विधायक ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

"छठ पूजा करने वाले लोगों को किसी तरह की कोई कठिनाई ना हो इसको देखते हुए जिला प्रशासन अपनी तैयारियां पूरी करने में जुट गया है. अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए है. घाटों पर जल्द से जल्द साफ सफाई, समुचित रोशनी की व्यवस्था जैसे कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है." - विजय सम्राट, राजद विधायक, शेखपुरा.

लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था: विधायक ने छठव्रतियों का विशेष ख्याल रखने का दिया निर्देश: शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने छठ व्रतियों का विशेष ख्याल रखने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को सुरक्षित चेंजिंग रूम, लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मियों की नियुक्ति, भीड़भाड़ वाले छठ घाट पर एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम रखने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही भीड़ को देखते हुए रेलवे ट्रैक के समीप वाले छठ घाटों पर ट्रेन की रफ्तार धीमी हो इसके लिए भी रेलवे के अधिकारियों से संपर्क करने का निर्देश दिया. वहीं, उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सुरक्षा के लिए विभिन्न छठ घाटों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ महिला पुलिस कर्मियों को नियुक्त करने, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रोड मैप तैयार करने और बड़े बहनों के प्रवेश को रोकने के भी निर्देश दिए हैं.

Chhath Puja In Sheikhpura
छठ को लेकर बैठक

शेखपुरा डीएम ने भी कई छठ घाटों का किया निरीक्षण: शेखपुरा डीएम जे प्रियदर्शनी ने भी जिले के कई छठ घाट का निरीक्षण किया. इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर किए गए तैयारी का जायजा लिया. शेखपुरा एसपी और डीएम ने संयुक्त आदेश में विधि व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने एवं विभिन्न घाटों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति करने विभिन्न थाना अध्यक्षों से अपने क्षेत्र में त्यौहार खत्म होने तक लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़े- Chhath Puja 2023: जहानाबाद डीएम ने छठ घाट का किया निरीक्षण, पदाधिकारी को दिए कई आवश्यक निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.