शेखपुरा: जिले में कोरोना की दूसरी लहर जारी है. प्रतिदिन 100 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसके बावजूद भी लोगों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. जो आए दिन लोगों के लिए घातक साबित हो रही है. प्रतिदिन कोविड केयर सेंटर में भर्ती संक्रमित मरीजों की ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ से मौत हो रही है.
वहीं, सोमवार को जिले में 137 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद कुल संख्या 1438 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा एसपी कार्तिकेय के.शर्मा का सोमवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताया गया है. इसके साथ ही विभिन्न पीएचसी में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है और कोविड नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, बरबीघा में 45, शेखपुरा में 32, शेखोपुरसराय में 27, घाटकुसुंबा में 02, अरियरी में 18 और चेवाड़ा में 13 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1438 हो गई है.
यह भी पढ़ें: एक्शन में सीएम नीतीश: कोविड पर हाईलेवल मीटिंग के बाद उतरे पटना की सड़कों पर
केमरा गांव में शिविर लगाकर किया गया कोरोना जांच
चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत केमरा गांव में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सोमवार को शिविर लगाकर ग्रामीणों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें कुल आठ कोरोना संक्रमित पाए गए. केमरा गांव में पाए गए सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है और लोगों को कोविड नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है.
संक्रमित की मौत पर नाराज परिजनों ने ऑक्सीजन मीटर को तोड़ा
रविवार की देर शाम कोरोना संक्रमित महिला की मौत होने पर आक्रोशित परिजनों ने कोविड केयर सेंटर में लगे ऑक्सीजन मीटर डिस्प्ले को तोड़ दिया. साथ ही कोविड केयर सेंटर में जमकर बवाल मचाया गया. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हथियामा गांव निवासी एक महिला का कोरोना संक्रमित होने पर गंभीर अवस्था में कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था. जहां ऑक्सीजन लेवल में कमी आने के बाद उसकी मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा हंगामा मचाया गया.