शेखपुरा: बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. शेखपुरा के लाल ने इस बात को एक बार फिर से प्रमाणित कर दिया है. शेखपुरा के अभिजीत आनंद ने मध्य प्रदेश के बैतूल में चल रहे 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार को कांस्य पदक दिलाया है.
ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन: मिली जानकारी के अनुसार, अभिजीत आनंद ने अंडर-19 वर्ग के अंडर 78 किलोग्राम भारत वर्ग में बिहार के लिए कांस्य पदक जीतकर सभी को गौरवनवित किया है. अभिजीत आनंद कई राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं.
अभिजीत के पिता चलते हैं किराना दुकान: इस ताइक्वांडो चैंपियनशिप की जानकारी देते हुए जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव सह अंतर्राष्ट्रीय कोच विश्वजीत कुमार ने बताया कि ताइक्वांडो खिलाड़ी अभिजीत आनंद ने अंडर-19 वर्ग के अंदर-78 किलोग्राम भारत वर्ग में बिहार के लिए कांस्य पदक जीत कर शेखपुरा वासियों को गौरवान्वित किया है.
घर वालों में खुशी का माहौल: उन्होंने बताया कि अभिजीत आनंद के पिता बबलू कुमार एक किराने की दुकान चलाते हैं, जबकि उनकी माता एक ग्रहणी है. वे शेखपुरा के गवय गांव का मूल निवासी हैं. उसकी इस उपल्बधी से घर वालों में खुशी का माहौल है.
कई प्रतियोगिताओं में हासिल की उपलब्धियां: अभिजीत आनंद ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 2018 से 2023 तक लगातार स्वर्ण पदक एवं बेंगलुरु के शिमोगा में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023 में कांस्य पदक और राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2022-23 में भी कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं. वे लगातार बेहतर प्रदर्शन करते आये है.
अधिकारियों के दी बधाई: इस मौके पर शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव सह अंतर राष्ट्रीय कोच विश्वजीत कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी अर्चना कुमारी, जिला ताइक्वांडो संघ के अधियक्ष मनीषा कुमारी व कोषधियक्ष रामाशँकर कुमार सहित अन्य खेल प्रेमियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है.
इसे भी पढ़े- ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राजनंदनी ने जीता कास्य पदक, दूसरा स्थान लाकर जिले का बढ़ाया मान