शेखपुरा: जिले के चेवाड़ा प्रखण्ड के अंतर्गत उकसी गांव निवासी युवा जदयू उपाध्यक्ष रहे दिवंगत निशांत कुशवाहा के पीड़ित परिवार से मिलकर रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार ने सांत्वना प्रकट किया. ग्रामीणों ने रालोसपा नेता को जानकारी दी कि जर्जर तार जमीन पर गिरा था और उसमें संपर्क आने से निशांत बुरी तरह से जख्मी हो गए.
संकट में हैं सैकड़ों किसान
पीड़ित परिवार निशांत को तत्काल सदर अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां मृत घोषित कर दिया गया. रालोसपा नेता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह परिवार के लिए बहुत दुखद समय है. बिजली विभाग की लापरवाही से जिले में लगातार दुर्घटनाएं घट रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे जिले में किसानों के खेत तक सुरक्षित तार से बिजली नहीं पहुंचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की अनदेखी से सैकड़ों किसान संकट में हैं.
मृतक के बच्चे की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी रालोसपा
पीड़ित परिवार से मिलकर रालोसपा नेता राहुल कुमार ने कहा कि चूंकि मर्माहत निशांत को एक बच्चा है और वह अपने ननिहाल जमालपुर मुहल्ला में रहता है. ऐसे में उक्त बच्चे की पढ़ाई की पूरी जिमेवारी उषा पब्लिक स्कूल लेगा और उक्त बच्चे को नर्सरी से लेकर दशवीं तक जमालपुर से स्कूल गाड़ी से आना जाना, पढ़ाई, किताब-कॉपी उपलब्ध कराया जाएगा.