शेखपुरा: जिले में प्रवासियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है, रोजाना शेखपुरा सहित अन्य जिलों में प्रवासियों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार दोपहर में लखीसराय से नवादा जा रहे सैकड़ों प्रवासियों को आरजेडी प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने भोजन कराकर उसके गंतव्य स्थान पर भेजने का इंतजाम किया.
आरजेडी नेता ने खाने-पीने और बस का किया इंतजाम
इस दौरान आरजेडी नेता ने बताया कि रविवार दोपहर कॉलेज मोड़ के पास मद्रास से आ रहे सैकड़ों प्रवासियों को लखीसराय से बस से शेखपुरा कॉलेज मोड़ के पास उतार दिया गया. इस वजह से धूप और भूख के कारण सभी प्रवासियों का बुरा हाल था. जिसे देख कर प्रदेश महासचिव ने अपनी गाड़ी रोकी और उन लोगों का हालचाल जाना. विजय सम्राट ने सभी प्रवासियों को नाश्ता-खाना उपलब्ध कराया. इसके बाद उन्होंने एएसडीओ राजीव कुमार को सूचना देकर बस उपलब्ध कराई और सभी को नवादा भेजने का इंतजाम किया.
प्रवासियों ने दिया धन्यवाद
प्रवासियों ने बताया कि वे सभी मद्रास से चलकर नवादा जा रहे हैं. प्रशासन ने लखीसराय से शेखपुरा में कॉलेज मोड़ के पास उतार दिया. लेकिन हमारे खाने-पीने की व्यवस्था भी नहीं की गई. सभी प्रवासियों ने प्रदेश महासचिव विजय सम्राट और एएसडीओ राजीव कुमार को धन्यवाद दिया.