ETV Bharat / state

कागजी लॉकडाउन, बेफिक्र भीड़: संभलिए! ये जमावड़ा कहीं जानलेवा ना बन जाए - लॉकडाउन

लॉकडाउन लगने के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन कर लोग बाजारों में खरीदारी कर रहे हैं. साथ कोरोना वायरस को दावत भी दे रहे हैं.

लॉकडाउन का उल्लंघन
लॉकडाउन का उल्लंघन
author img

By

Published : May 15, 2021, 9:04 PM IST

शेखपुरा: लॉकडाउन के दौरान खासकर जिला मुख्यालय शेखपुरा शहर के कटरा चौक, चांदनी चौक, माहुरी टोला, बुधौली बाजार, सब्जी मंडी, दल्लु चौक बाजार में प्रतिदिन भीड़ उमड़ रही है. नजारा ऐसा दिखता है जैसे किसी में भी वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के फैलाव का कोई डर ही नहीं है. बाजारों में सामान खरीदते लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना भूल जाते है.

इसे भी पढ़ें: लखीसराय: लॉकडाउन के बावजूद खुल रही दुकानें, प्रशासन मौन

सतर्कता बरतने की अपील
लॉकडाउन के तहत जरूरी चीजों की खरीदी के लिए सुबह 06 से 10 बजे तक छूट दी गई है. इसलिए उपरोक्त समयावधि में पुलिस-प्रशासन भी नरमी बरत रहा है. हालांकि 10 बजते ही पुलिस प्रशासन सख्ती से आमजनों को करोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतर जाती है. ऐसे में बुद्धिजीवियों का कहना है कि निर्धारित छूट के समय के बीच आमजन खुद से सतर्कता बरतें ताकि कोरोना वायरस के फैलाव पर काबू पाया जा सके.

ये भी पढ़ें: ऐसे में कैसे हारेगा कोरोना! डाेरा पर्व को लेकर खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़

लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां
प्रशासन लगातार लोगों से अपील करते हुए कह रहा है कि बगैर किसी काम के घर से बाहर न निकले. यदि बहुत जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकले. लेकिन जिले में लोग मानने को तैयार नहीं है. साथ ही जमकर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का आशंका जताई जा रही है.

शेखपुरा: लॉकडाउन के दौरान खासकर जिला मुख्यालय शेखपुरा शहर के कटरा चौक, चांदनी चौक, माहुरी टोला, बुधौली बाजार, सब्जी मंडी, दल्लु चौक बाजार में प्रतिदिन भीड़ उमड़ रही है. नजारा ऐसा दिखता है जैसे किसी में भी वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के फैलाव का कोई डर ही नहीं है. बाजारों में सामान खरीदते लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना भूल जाते है.

इसे भी पढ़ें: लखीसराय: लॉकडाउन के बावजूद खुल रही दुकानें, प्रशासन मौन

सतर्कता बरतने की अपील
लॉकडाउन के तहत जरूरी चीजों की खरीदी के लिए सुबह 06 से 10 बजे तक छूट दी गई है. इसलिए उपरोक्त समयावधि में पुलिस-प्रशासन भी नरमी बरत रहा है. हालांकि 10 बजते ही पुलिस प्रशासन सख्ती से आमजनों को करोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतर जाती है. ऐसे में बुद्धिजीवियों का कहना है कि निर्धारित छूट के समय के बीच आमजन खुद से सतर्कता बरतें ताकि कोरोना वायरस के फैलाव पर काबू पाया जा सके.

ये भी पढ़ें: ऐसे में कैसे हारेगा कोरोना! डाेरा पर्व को लेकर खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़

लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां
प्रशासन लगातार लोगों से अपील करते हुए कह रहा है कि बगैर किसी काम के घर से बाहर न निकले. यदि बहुत जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकले. लेकिन जिले में लोग मानने को तैयार नहीं है. साथ ही जमकर लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का आशंका जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.