ETV Bharat / state

शेखपुरा: ATM की नहीं ले रहा कोई सुध, उपभोक्ता हो रहे परेशान - शेखपुरा समाचार

जिले में एटीएम की व्यवस्था बतर होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले में लगभग 12 एटीएम बंद पड़े हुए हैं. इसके वजह से उपभोक्ताओं को कैश निकालने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

people are facing problem due to atm issue
पैसा निकालने के लिए लगी लंबी लाइन
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 10:51 AM IST

शेखपुरा: जिले में एटीएम की व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. इसे लेकर उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इसे लेकर उपभोक्ताओं ने अग्रणी बैंक प्रबंधक से कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई पहल नहीं किया गया है.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
ग्राहकों की सुविधा और बैंक में भीड़भाड़ कम करने के लिए सभी खाताधारकों को बैंक एटीएम कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. इसे लेकर लगभग 90 प्रतिशत ग्राहक एटीएम कार्ड का प्रयोग कर रहे हैं. यही कारण है कि लोग बैंक न जाकर सीधे एटीएम से राशि निकालने पहुंच जाते हैं. लेकिन शेखपुरा में इसकी स्थिति बहुत भयावह है. जिले में 12 से अधिक एटीएम है लेकिन लगभग सभी एटीएम बंद या नेटवर्क की समस्या हैं. वहीं जो एटीएम खुले रहते हैं उस एटीएम के पास भारी भीड़ लगी रहती हैं. इसके साथ ही लोग बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए घंटो लाइन में खड़े रहते है.
उपभोक्ता हो रहें परेशान
ग्राहक बताते है कि एटीएम की वजह से वह घर में कैश नहीं रखते हैं. वहीं कैश निकालने जब एटीएम पहुंचते हैं तो, एटीएम से खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है. इसके साथ ही कोरोना के कारण बैंको में पांच से अधिक लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसके कारण लोग एटीएम का ही सहारा ले रहे हैं. वहीं जिले में एटीएम की स्थिति बद से बदतर होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

शेखपुरा: जिले में एटीएम की व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. इसे लेकर उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इसे लेकर उपभोक्ताओं ने अग्रणी बैंक प्रबंधक से कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई पहल नहीं किया गया है.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
ग्राहकों की सुविधा और बैंक में भीड़भाड़ कम करने के लिए सभी खाताधारकों को बैंक एटीएम कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. इसे लेकर लगभग 90 प्रतिशत ग्राहक एटीएम कार्ड का प्रयोग कर रहे हैं. यही कारण है कि लोग बैंक न जाकर सीधे एटीएम से राशि निकालने पहुंच जाते हैं. लेकिन शेखपुरा में इसकी स्थिति बहुत भयावह है. जिले में 12 से अधिक एटीएम है लेकिन लगभग सभी एटीएम बंद या नेटवर्क की समस्या हैं. वहीं जो एटीएम खुले रहते हैं उस एटीएम के पास भारी भीड़ लगी रहती हैं. इसके साथ ही लोग बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए घंटो लाइन में खड़े रहते है.
उपभोक्ता हो रहें परेशान
ग्राहक बताते है कि एटीएम की वजह से वह घर में कैश नहीं रखते हैं. वहीं कैश निकालने जब एटीएम पहुंचते हैं तो, एटीएम से खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है. इसके साथ ही कोरोना के कारण बैंको में पांच से अधिक लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसके कारण लोग एटीएम का ही सहारा ले रहे हैं. वहीं जिले में एटीएम की स्थिति बद से बदतर होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.